क्या वाकई अलग पार्टी बनायेंगे शिवपाल यादव ?

 
यूपी के सीएम अखिलेश यादव के चाचा, पूर्व कबीना मंत्री और सपा में हाशिए पर चल रहे शिवपाल यादव ने ऐलान किया है कि वह 11 मार्च के बाद नई पार्टी का गठन करेंगे. उन्‍होंने रोष जाहिर करते हुए कहा कि मेरे समर्थकों के टिकट अखिलेश ने काट दिए हैं. 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल क्‍या इस बार वह अपनी परंपरागत सीट जसवंतनगर से निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, उन्‍होंने अभी तक यही कहा है कि ये सब अफवाहें हैं और वह सपा के चुनाव निशान साइकिल से ही चुनाव लड़ेंगे.
कुछ समय पहले सपा में यादव परिवार के बीच में जबर्दस्‍त घमासान मचा था. उस दौरान पार्टी में दो फाड़ हो गया था. एक तरफ मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव थे तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव और रामगोपाल थे. उसकी परिणति सपा में तख्‍तापलट के रूप में हुई. अखिलेश यादव को पार्टी का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बना दिया गया. शिवपाल यादव को पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष पद से हटा दिया गया. अब देखना रुचिकर होगा कि शिवपाल का यह दांव क्या गुल खिलायेगा. 
ऐसा लगता है कि मुलायम और शिवपाल, दोनों अपने ही बच्चे से कुछ ज्यादा ही नाराज हो गए हैं. शिवपाल को तो नाराज होना भी चाहिए. आखिर अखिलेश ने पहले उनसे मंत्री पद छीना. फिर प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी भी छीन ली. 

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी