महाशिवरात्रि विशेष: जानिए देवों के देव महादेव को प्रिय इन 11 चीजों का महत्व
फोटो साभार |
आगामी 24 फरवरी को महाशिवरात्रि है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की सच्चे मन से की गई आराधना बेकार नहीं जाती. भोले बाबा भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते ही हैं. इनकी पूजा में शिवलिंगअभिषेक और उस पर अर्पित की जाने वाले चीजों का अपना अलग-अलग महत्व हैं. महाशिवरात्रि के इस ख़ास मौके पर हर हिन्दू मतावलंबी को इन सभी चीजों के महत्व को जानना चाहिए.
जल
मंत्रों का उच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाने से हमारा स्वभाव शांत और स्नेहमय होता है.
केसर
शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से हमें सौम्यता मिलती है.
चीनी (शक्कर)
महादेव का शक्कर से अभिषेक करने से सुख और समृद्धि बढ़ती है. ऐसा करने से मनुष्य के जीवन से दरिद्रता चली जाती है.
इत्र
शिवलिंग पर इत्र लगाने से विचार पवित्र और शुद्ध होते हैं. इससे हम जीवन में गलत कामों के रास्ते पर जाने से बचते हैं.
दूध
शिव-शंकर को दूध अर्पित करने से स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है और बीमारियां दूर होती हैं.
दही
भगवान शिव को दही चढ़ाने से स्वभाव गंभीर होता है और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं.
घी
भगवान शंकर पर घी अर्पित करने से हमारी शक्ति बढ़ती है.
चंदन
शिवजी को चंदन चढ़ाने से हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है. इससे हमें समाज में मान-सम्मान, यश में वृद्धि होती है.
शहद
भोलेनाथ को शहद चढ़ाने से हमारी वाणी में मिठास आती है.
भांग
औघड़-अविनाशी शिव को भांग चढ़ाने से हमारी कमियां और बुराइयां दूर होती हैं.
रुद्राक्ष
भगवान शिव को रुद्राक्ष बहुत पसंद हैं एेसा माना जाता है कि भगवान शिव के नेत्र से जल के बिंदु पृथ्वी पर गिरे. उन्हीं से रुद्राक्ष के वृक्ष उत्पन्न हुए. रुद्राक्ष की माला पहनने वालों पर शिव की कृपा बनी रहती है.
Comments
Post a Comment