आस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं, मैच 23 से

टीम इंडिया की प्रतीकात्मक फोटो:साभार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. कोहली की अगुवाई वाली उस टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट जीता है. पहला मैच 23 से 27 फरवरी तक पुणे में और दूसरा चार से आठ मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा.

 जोश से लवरेज यह रही टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, कुलदीप यादव.
मैच का कार्यक्रम
17 से 19 फरवरी: अभ्यास मैच- ऑस्ट्रेलिया vs भारत A, मुंबई
23 से 27 फरवरी- पहला टेस्ट, पुणे
04 से 08 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु
16 से 20 मार्च- तीसरा टेस्ट, रांची
25 से 29 मार्च- चौथा टेस्ट, धर्मशाला
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिये भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. हालाँकि, लेग स्पिनर अमित मिश्रा चोट के कारण बाहर हो गए हैं.
मिश्रा घुटने की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल सके थे जिससे कवर के तौर पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया था. मिश्रा अभी भी फिट नहीं हैं लिहाजा एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम में यादव को बरकरार रखा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है. शमी घुटने की चोट के बाद रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया में थे लेकिन बाद में उनके पिता का निधन हो गया.
टीम में अजिंक्य रहाणे, जयंत यादव और हार्दिक पंड्या ने अपनी जगह कायम रखी है. मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करूण नायर, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा टीम में हैं. तेज गेंदबाजी का दारोमदार ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव पर होगा.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी