बचत खाते से अब हर हफ्ते निकालिए 50 हजार, 13 मार्च के बाद खुली छूट
प्रतीकात्मक फोटो: साभार |
आरबीआई के मुताबिक हर हफ्ते अधिकतम 50 हजार निकालने की सीमा 13 मार्च तक लागू रहेगी और उसके बाद सेविंग्स अकाउंट्स से पैसा निकालने की कोई सीमा नहीं होगी.
बीते वर्ष 8 नवंबर की रात से लागू हुई नोटबंदी के बाद पैदा हुई कैश की किल्लत को देखते हुए आरबीआई ने पैसे की निकासी को लेकर लिमिट लगाई थी.
केंद्रीय बैंक ने नकद निकासी की सीमा की कई बार समीक्षा कर उसमें बदलाव किए. चालू खाता, कैश क्रेडिट अकाउंट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट से नकद निकासी की सीमाओं को 30 जनवरी को ही खत्म कर दिया गया था.
अभी तक हफ्ते में बैंकों के बचत खातों में से 24 हजार रुपए ही निकाले जा सकते थे. यह सीमा 20 फरवरी से बढ़ कर 50 हजार हो जाएगी. आरबीआई के मुताबिक बचत खातों की यह सीमा 13 मार्च तक चलेगी. याद रहे कि एटीएम से निकाली गई रकम भी बचत खातों से निकासी में गिनी जाएगी.
Comments
Post a Comment