फायदे के लिए 600 कर्मचारियों के मुँह से निवाला छीनने जा रही है यह कंपनी

प्रतीकात्मक फोटो:साभार
ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से एक बुरी खबर आ रही है. यह कंपनी अपने 600 कर्मचारियों की छटनी करने जा रही है. फाउंडर्स की सैलरी भी कम करने जा रही है कंपनी.
स्नैपडील को यह सारी कवायद इसलिए करनी पड़ रही है क्योंकि उसे लगातार फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से कड़ी टक्कर मिल रही है.  सीईओ ने कहा है कि कंपनी ने पहले कुछ गलतियां की हैं इसलिए यह कड़ा फैसला लेना पड़ रहा है. कंपनी को फिर से फायदे में लाने के लिए ऐसा करने की जरूरत है. 
कंपनी के सीईओ कुनाल बहल ने इस सिलसिले में अपने कर्मचारियों को एक ईमेल लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है , ‘हम कंपनी की ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दूसरे प्रोजेक्ट जो मुख्य नहीं हैं, उन्हें खत्म कर रहे हैं. इसलिए हम टीम जोड़ रहे हैं और लेयर्स कम कर रहे हैं.

उन्होंने निकाले गए कर्मचारियों को किए गए मेल में कहा, ‘इस प्रक्रिया में हमें बड़े दुख के साथ अपने कुछ सहकर्मियों को अलविदा कहना पड़ा हैं. इन्हें गुडबाय कहना काफी दर्द भरा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्नैपडील और इसकी लॉजिस्टिक्स बिजनेस वॉल्कन एक्सप्रेस और डिजिटल पेमेंट यूनिट फ्रीचार्ज से लगभग 500 से 600 लोगों को निकाला जा रहा है. कुनाल बहल ने यह भी कहा है कि स्नैपडील के को फाउंडर रोहित बंसल भी अपनी सैलरी कम कर रहे हैं ताकि कंपनी को दुबारा ट्रैक पर लाया जा सके. इसके लिए कई आला अधिकारियों की भी सैलरियों में कटौती की गई है.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी