यूपी की 67 और उत्तराखंड की 69 सीटों पर मतदान शुरू

प्रतीकात्मक फोटो:साभार
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों तथा उत्तराखंड की 69 विधानभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं, उत्तराखंड की बची हुई कर्णप्रयाग की एक सीट पर नौ मार्च को मतदान कराया जाएगा. 
यूपी 11 जिलों में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं जिले शामिल है. इन 67 सीटों पर कुल 720 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से बिजनौर की बरहपुर सीट से सबसे अधिक 22 उम्मीदवार और अमरोहा की धनौरा सीट से सबसे कम 4 उम्मीदवार हैं.
दूसरी ओर उत्तराखंड की 69 विधानसभा सीटों पर कुल 628 उम्मीदवार मैदान में हैं. पूरे प्रदेश में 10,685 मतदान बूथ बनाए गए हैं. कुल मतदाताओं की बात करें तो 75,13,547 वोटर्स को चुनाव में मतदान करना है.
यूपी में दूसरे चरण की 67 सीटों पर कई ऐसे नेता भी मैदान में होंगे, जिन पर सभी की नजरें रहेंगी. इन नेताओं में रामपुर सीट से यूपी कैबिनेट मंत्री आजम खां, स्वार सीट से उनके बेटे अब्दुल्ला खां शामिल हैं. 
वहीं, यूपीए के पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद शाहजहांपुर की तिलहर सीट से चुनाव में होंगे. प्रदेश मंत्री महबूब अली अमरोहा से मैदान में होंगी. इसके अलावा पूर्व कांग्रेस सांसद जफर अली नकवी के बेटे सैफ अली नकवी पर भी सभी की नजरें रहेंगी.
इस इलाके में 2012 में समाजवादी पार्टी को 34, बसपा को 18, भारतीय जनता पार्टी को 10 और कांग्रेस को तीन सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, दो सीटें अन्य के खाते में गई थीं.
यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव सात चरणों में कराए जाने की घोषणा की थी. पहला चरण 11 फरवरी को शुरू होकर अंतिम चरण 08 मार्च को कराया जाना है. रिजल्ट 11 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

पहला चरण: 11 फरवरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 73 सीट/मतदान संपन्न
दूसरा चरण: 67 सीटों पर 15 फरवरी/मतदान शुरू
तीसरा चरण : 69 सीटों पर 19 फरवरी को मतदान
चौथा चरण: 53 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान
पांचवा चरण: 52 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान
छठा चरण: 15 तारीख को नॉमिनेशन की लास्ट डेट है और 4 मार्च को मतदान होगा
सातवां चरण: आखिरी फेज में 7 जिलों में 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होगा

पहले चरण में 64 फीसदी हुआ था मतदान
पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को 73 सीटों पर हुआ था. पश्चिमी यूपी वाले पहले चरण में 839 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से 77 महिलाएं उम्मीदवार थीं. शनिवार को हुए पहले फेज के मतदान में कुल 64 फीसदी मतदान हुआ था. इसके अलावा कुल मतदाताओं की संख्या 2,60,17,128 थी.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी