महाशिवरात्रि विशेष: इन उपायों से करें शिवजी को प्रसन्न, पूरी होंगी मनोकामनाएं

फोटो साभार
भगवान शंकर के बारे में कहा जाता है कि वे सृष्टि में सबसे जल्दी और आसानी से प्रसन्न होने वाले देव हैं. सच्चे मन से की गई पूजा से लोगों की मनोकामना पूरी हो जाती है. शास्त्रों में ऐसे अनेक उदाहरण मौजूद हैं. अगर यही उपाय महाशिवरात्रि पर किये जाएँ तो मनोकामना पूरी होने की संभावना और बढ़ जाती है.

  • प्रतिदिन शिवलिंग पर चमेली के फूल चढ़ाएं. ॐ नमः शिवाय का रोजाना 108 बार जप करें. 
  • किसी सुनसान जगह पर स्थित शिव मंदिर में दीपक जलाने से हर मनोकामना पूरी होती है.
  • भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाते समय शिवलिंग को दोनों हथेलियों से रगड़ना चाहिए. 
  • बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखें. इसके बाद इन पत्तों की माला बनाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. 
  • कच्चे दूध में शक्कर मिलाकर तांबे के लोटे से शिवलिंग पर चढ़ाएं. 
  • अगर बीमारियों से बहुत ज्यादा परेशान हैं तो पानी में दूध तथा काला तिल मिलाकर शिव जी पर अर्पण करें. केसर मिश्रित जल से शिवलिंग का अभिषेक करने से वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा. 
  • अगर कुंडली में शनि दोषयुक्त है और पीड़ा दे रहे हैं तो शिवलिंग पर काले तिल मिलाकर जल चढ़ाएं.
  • लंबी उम्र के लिए शिवलिंग पर दूध का अभिषेक और गणेशजी पर दूब अर्पित करनी चाहिए.
  • पके चावलों से शिवलिंग का श्रृंगार कर पूजा करें. कुंडली का मंगल दोष शांत होता है.
  • घर में लक्ष्मी के स्थाई निवास के लिए शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं. ये चावल टूटे हुए न हों. 
  • भगवान भोलेनाथ के निमित्त नियमित रूप से सवा किलो, सवा पांच किलो, ग्यारह किलो या इक्कीस किलो गेहूं अथवा चावल का दान करें. इससे अचानक आए कष्टों का निवारण होता है.
  • शिवलिंग पर रोज़ धतूरा चढ़ाने से घर और संतान से जुडी समस्याएं दूर होती हैं. 
  • अथक प्रयासों के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो पारे से बने शिवलिंग की पूजा करें. लाभ मिलेगा. 

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी