जानिए उरई में मोदी ने बीएसपी की नई परिभाषा क्या बताई, किया कर्जमाफी का वायदा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी :फ़ाइल फोटो: साभार

यूपी में तीसरे चरण के मतदान के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने उरई में रैली को संबोधित करते हुए बसपा की नई परिभाषा बताई. उनके मुताबिक़ इस दल का नाम बहनजी संपत्ति पार्टी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि
यूपी में सबसे बुरा हार बुंदेलखंड का हुआ है.

मोदी ने कहा कि सपा और बसपा एक दूसरे के जानी-दुश्मन हैं, लेकिन नोटबंदी के मुद्दे पर एक साथ थे. बीजेपी वादा करती है कि बुंदेलखंड की आवाज को सुना जाएगा. नोटबंदी के बाद सपा, बसपा, कांग्रेस सभी एक साथ हो गए
उन्होंने कहा कि बहनजी ने कहा कि फैसले को लेकर पूरी तैयारी नहीं की थी, क्या सरकार ने तैयारी नहीं की थी या आपने नहीं की थी. मोदी बोले कि बहनजी की पार्टी ने नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा पैसा जमा किया. बीएसपी का नया नाम है, बहनजी संपत्ति पार्टी.
उन्होंने जनमानस से अपील की कि सपा,बसपा और कांग्रेस को बुंदेलखंड से चुन-चुनकर साफ कर दीजिए.70 साल में बुंदेलखंड की जो बर्बादी हुई है उसे गढ्ढे से निकालने के लिए दिल्ली और लखनऊ में बीजेपी का इंजन लगाना पड़ेगा.
बुंदेलखंड में लखनऊ से नेता सिर्फ अवैध खनन के लिए आते हैं, यहां पर लोगों की संपत्ति लूटी जा रही है. हम एक फोर्स बनाएंगे जिससे अवैध खनन रुकेगा. बुंदेलखंड को बचाने के लिए सैटेलाइट का उपयोग किया जाएगा, अवैध खनन करने वालों का ठेका भी जाएगा.
गरीब मां-बाप की इच्छा होती है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल जाए, लेकिन क्या कारण है कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा के एडमिशन में शुरुआती 20 राज्यों में उत्तर प्रदेश का नाम नहीं है.
हमारे देश में औसत प्रति व्यक्ति आय में उत्तर प्रदेश पहले 20 राज्यों में शामिल नहीं है, यहां पर भ्रष्टाचार, कुशासन की जड़ें जमा है.
मोदी ने कहा कि इन चुनावों में आपके पास मौका है कि आप उत्तर प्रदेश से स्कैम से बाहर निकालें. तीन चरणों के चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश की जनता और चुनाव आयोग को बधाई, तीन चरण के बाद यह साफ है कि बीजेपी की सरकार बनना तय है.
उत्तर प्रदेश में लोगों की सुनवाई नहीं होती है, यहां की कानून-व्यवस्था काफी खराब है. जब सपा की सरकार हो तो यहां का थाना सपा का कार्यालय हो जाता है और बसपा की सरकार हो तो बसपा का कार्यालय हो जाता है. गरीबों की जमीनों को बाहुबली लोग गैरकानूनी रुप से कब्जा कर लेते हैं, इन सभी लोगों के खिलाफ हमारी सरकार एक मुहिम चलाएगी और इन्हें जेल में डाल दिया जाएगा.
गुजरात के कच्छ में आज से 20 साल पहले अगर किसी सरकारी मुलाजिम का कच्छ में ट्रांसफर होता था तो उसे लगता कि उसे काला-पानी में भेज दिया, लेकिन आज वह जिला सबसे विकसित जिलों में शामिल है. अगर इरादा नेक हो तो विकास हो सकता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के समय में किसानों का सबसे बुरा हाल बुंदेलखंड में है, बीजेपी की सरकार बनते ही किसानों की कर्ज माफी कर दी जाएगी. उत्तरप्रदेश का सांसद होने के नाते मैं यह वादा करता हूं कि पहली मीटिंग में किसानों की कर्जमाफी का फैसला कर दिया जाएगा.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी