विराट कोहली के नाम जुड़ा एक और रिकार्ड, धोनी तक को पछाड़ा
विराट कोहली: फ़ाइल फोटो : साभार |
विराट ने इस डील को 8 साल के लिए साइन किया है, जिसके लिए उन्हें करीब 110 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. विराट के लिए ये डील बड़ी इसलिए भी है क्योंकि प्यूमा दुनिया की दिग्गज स्पोर्ट्स और लाइफ स्टाइल ब्रांड है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक कोहली प्यूमा के साथ जुड़कर खुश हैं क्योंकि इस ब्रांड के साथ बहुत बड़े-बड़े एथलीट जुड़े हुए हैं. कोहली ने अखबार से बातचीत में बताया कि वे उनकी लिस्ट में आकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. प्यूमा का इतिहास रहा है कि उन्होंने हमेशा दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पोर्ट्स पर्सन को अपने साथ जोड़ा है.
फिलहाल, प्यूमा के ग्लोबल एंबेसेडर में जमैका के उसैन बोल्ट, असाफा पॉवेल, फुटबॉलर थियरी हेनरी और ओलिवर गिरॉड जुड़े हुए हैं. इस डील के बाद विराट कोहली भी अब प्यूमा के ग्लोबल एंबेसेडर के तौर पर इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
आपको बता दें, विराट कोहली पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी एक ब्रांड के साथ सौ करोड़ रुपए का अनुबंध किया है. इसके तहत कोहली को अब सालाना 12 से 14 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
Comments
Post a Comment