आप ने अपने बैंक में पैन दे रखा है न, नहीं तो आएँगी ये मुश्किलें

प्रतीकात्मक फोटो: साभार
बैंक खाता नया हो या पुराना, यदि आपने अपना पैन नंबर नहीं दिया है तो आपका अकाउंट फ्रीज किया जा सकता है. बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को नोटिस भेजकर पैन नंबर देने की अपील की जा रही है.अभी तक करीब एक लाख से अधिक लोगों को बैंक की तरफ से नोटिस भेजा चुका है. 
यदि किसी खाताधारक के पास पैन नहीं है तो वह फॉर्म-60 भरकर जमा करवा सकता है. पैन नंबर देना अब सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. बैंक ऐसा भारत सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के तहत कर रहे हैं. 
दरअसल, नोटबंदी के बाद बैंकों में बड़ी संख्या में ऐसे खातों में करोड़ों रुपये जमा कराए गए हैं, जिनके पैन नंबर अपडेट नहीं है. ऐसे में इन खातों को चेक करने के लिए सरकार ने सभी खातों को पैन नंबर से लिंक करने का निर्देश दिया है. इसकी पुष्टि अफसरों ने भी की है. अफसरों का कहना है कि सभी शाखाओं के बैंक मैनेजर को यह निर्देश जारी किया है कि सभी खाताधारक से पैन नंबर मांगा जाए. यदि किसी के पास पैन नंबर नहीं है उससे फॉर्म-60 भरवाया जाए.
केंद्र सरकार के एक अफसर के मुताबिक पैन नंबर बैंक खाते के साथ अपडेट कराने के लिए जल्द ही सरकार की तरफ से लास्ट डेट जारी होगी. यदि उस अवधि तक कोई पैन नंबर और फॉर्म-60 नहीं जमा करवाता है तो उसके अकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा. इसके बाद उसके खाते से रुपये नहीं निकल पाएंगे. पैन डिटेल्स केवाईसी मानक पूरे करने वाले खातों के लिए भी जरूरी है. यह नियम जीरो बैलेंस और जनधन खातों पर लागू नहीं होगा.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी