जियो से जंग को तैयार एयरटेल, आप की तो बल्ले-बल्ले, जानें कैसे

फोटो साभार

रिलायंस जियो से टक्कर लेने को अब एयरटेल ने कमर कस ली है. इस कंपनी ने कई तरह के लुभावने आफर अपने ग्राहकों के लिए पेश किये हैं.  कंपनी ने देश भर में रोमिंग पूरी तरह से फ्री कर दी. इस प्लान के मुताबिक, एयरटेल कंपनी की इनकमिंग, आउटगोइंग, एसएमएस और डाटा सेवाओं पर कोई रोमिंग शुल्क नहीं होगा. यह प्लान 1 अप्रैल से लागू होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरटेल के सीईओ सुनील मित्तल ने सोमवार को कहा, मैं मोबाइल कॉल रोमिंग पर लड़ाई की घोषणा कर रहा हूं. आपको बता दें कि एयरटेल 17-18 देशों में काम कर रही है, वहां भी उसके ग्राहकों को मोबाइल के ‘रोमिंग फ्री’ इस्तेमाल की छूट होगी. 
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी का कहना है कि उसने महत्वपूर्ण रोमिंग क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय कॉल दरों को 90 प्रतिशत तक घटाकर तीन रुपये प्रति मिनट तक कम किया है. साथ ही डाटा दरों को 99 प्रतिशत तक कम करके तीन रुपये प्रति मेगाबाइट तक किया गया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक अप्रैल से रोमिंग शुल्कों का अंत हो जाएगा. भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा, अब देश में रोमिंग बीते समय की बात है और हमारे ग्राहकों के लिए पूरा देश लोकल नेटवर्क के जैसा है. टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने आगे बताया कि उसने कई किफायती अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक्स लांच किए हैं, जिनकी वैलिडिटी एक दिन, 10 दिन और 30 दिनों की है. अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक किस तरह काम करेगा. 
कंपनी के अनुसाार, अगर कोई ग्राहक बिना किसी रोमिंग पैक के अमेरिका की यात्रा कर रहा है और वह अमेरिका के लिए बने एक दिन के 649 रुपये के बिल पर पहुंचता है तो वह ऑटोमेटिकली एक दिन के पैक पर स्विच हो जाएगा. इस पैक के तहत यूज़र को मुफ्त इनकमिंग कॉल/एसएमएस, भारत और स्थानीय आउटगोइंग कॉल के लिए 100 मिनट, 300 एमबी डेटा और दूसरे फायदे मिलेंगे. इसी तरह, सिंगापुर का यात्रा कर रहे एयरटेल ग्राहक 499 रुपये के बिल तक पहुंचने पर एक दिन के पैक पर स्विच हो जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती एयरटेल 145 और 349 रुपए वाले दो नए प्लान लाएगी. दोनों ही पैक में एक महीने के लिए 14 जीबी का 3G/4G डेटा मिलेगा और साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी होगी.
145 रुपए वाले पैक में ऑन-नेट कॉल (अपने नेटवर्क पर) अनलिमिटेड होंगी, वहीं 349 रुपए वाले पैक में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसमें 500 एमबी प्रतिदिन की डेटा लिमिट हो सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से नए पैक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. 
भारती एयरटेल का नया प्लान ग्राहकों को इतना ही डेटा इस्तेमाल करने पर वर्तमान चार्ज के अनुपात में 70-80 फीसदी डिस्काउंट देगा. कुछ समय पहले ही कंपनी ने 16 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग पैक दिया था जिसकी कीमत 1199 रुपए है.
कंपनी ने सोमवार को ही राष्ट्रीय रोमिंग चार्ज खत्म करने का एलान किया है. भारती एयरटेल ने ग्राहकों को कहा, “एयरटेल के उपभोक्‍ताओं को पूरे भारत में फ्री इनकमिंग कॉल्‍स/एसएमएस मिलेंगी तथा आउटगोइंग कॉल्‍स पर प्रीमियम शुल्‍क नहीं वसूला जाएगा.” एयरटेल ने कहा है कि ग्राहकों को 1 अप्रैल से फ्री रोमिंग की सुविधा मिलेगी.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी