बैंक में खाता है तो यह खबर जरूर पढ़ें, एक मार्च से नए नियम होंगे लागू

प्रतीकात्मक फोटो: साभार

केंद्र सरकार नोटबंदी के बाद अब एक कदम आगे बढ़ते हुए कैश लेनदेन पर शिकंजा कसने को तैयार है. एक मार्च से नए नियम-क़ानून लागू करने की पूरी तैयारी है. 
इसके तहत एक मार्च से बैंकिंग नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. निजी बैंकों ने लेन-देन पर चार्ज वसूलने की तैयारी कर ली है. नई व्यवस्था लागू होने के बाद महीने में चार ट्रांजैक्शन के बाद 150 रुपए तक का सर्विस चार्ज वसूला जाएगा. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने नए नियम को लागू करने का फैसला किया है. ऐसा लोगों को नकदी के इस्तेमाल के प्रति हतोत्साहित करने के लिए किया गया है.
एक्सिस बैंक के ग्राहक होम ब्रांच से एक महीने में एक लाख रुपए तक जमा और निकासी कर सकते हैं. पांचवें लेन-देन पर 150 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा. इसके बाद हर लेन-देन पर प्रति हजार रुपए पर 5 रुपए या न्यूनतम चार्ज 150 देने होंगे.
आईसीआईसीआई होम ब्रांच में चार से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शंज (जमा और निकासियों) पर कम-से-कम 150 रुपए चार्ज किया जाएगा. इसके अलावा महीने लिमिट एक लाख रुपए तक रखी जा सकती है.

एचडीएफसी बैंक एक मार्च से 4 बार जमा-निकासी पर किसी तरह कोई चार्ज नही लेगा. इसके बाद हर जमा-निकासी पर 150 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा. 1 महीने में आप एचडीएफसी की होम ब्रांच से 2 लाख तक निकाल सकते हैं. इसके उपर आप कैश की निकासी करते हैं तो आपको हर हजार रुपए पर 5 रुपए या न्यूनतम चार्ज 150 देने होंगे. राहत की बात यह है कि सीनियर सिटीजन व बच्चों के खातों पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगाया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी