32 अरबपति छोड़ गए और विकासशील देश चौथे पायदान पर पहुँच गया, जानिये पूरा माजरा
दुनिया के दो अरबपति मुकेश अम्बानी, बिल गेट्स :फ़ाइल फोटो :साभार |
बिल गेट्स दुनिया भर में और मुकेश अम्बानी भारत में धनवानों की सूची में सबसे ऊपर हैं और अपनी स्थिति कायम रखे हुए हैं. दुनिया भर से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अरबपति बनने का सपना पूरा करने में सबसे अहम फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर रहा, क्योंकि सर्वाधिक 20 अरबपति इसी सेक्टर से हैं. इसके बाद दोनों मैन्यूफैक्चरिंग और स्टील कारोबार से 10-10 अरबपति इस ग्लोबल लिस्ट में शामिल हैं.
चीनी हुरुन मैगजीन की ओर से जारी अरबपतियों की ग्लोबल रिच लिस्ट 2017 में भारत तीसरे पायदान से लुढ़ककर चौथे पर पहुंच गया है. 32 अरबपति देश छोड़कर चले गए और पिछले साल के मुकाबले देश में अरबपतियों की संख्या 111 से घटकर 100 रह गई. सूची में लिए गए देश के इन 100 अरबपतियों में सबसे टॉप पर मुकेश अंबानी अभी भी बने हुए हैं.
दुनिया के अमीरों की संख्या में चौथे नंबर पर गिरने के साथ ही भारत में सभी अरबपतियों की सम्मिलित संपत्ति में 1 फीसदी की कमी दर्ज हुई है. इस सूची कि खास बात है कि बीते एक साल के दौरान भारत से लगभग 32 अरबपति देश छोड़कर चले गए.
यह अहम इसलिए भी है कि जहां पहले दुनिया में सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका का रुख करते थे अब वह चीन पहुंच रहे हैं. चीन द्वारा तैयार इस सूची से एक और खास आंकड़ा मिला कि जहां भारत अपने अरबपतियों को रोकने में विफल है वहीं चीन ने बीते एक साल के दौरान अमेरिका से 41 अरबपतियों को वापस अपने देश खींच लिया है.
आप को जानना चाहिए कि दुनिया में कुल 2,257 अरबपति है. 2016 के मुकाबले 2017 में 69 नए अरबपति बने हैं जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है. इन अरबपतियों की कुल संपत्ति 16 फीसदी बढ़कर 8 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है. यह रकम ग्लोबल जीडीपी का लगभग 11 फीसदी है. बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर और वॉरन बफेट दूसरे सबसे अमीर आदमी रहे. दोनों की संपत्ति में क्रमश: 1 फीसदी और 15 फीसदी का इजाफा हुआ है.
यह अहम इसलिए भी है कि जहां पहले दुनिया में सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका का रुख करते थे अब वह चीन पहुंच रहे हैं. चीन द्वारा तैयार इस सूची से एक और खास आंकड़ा मिला कि जहां भारत अपने अरबपतियों को रोकने में विफल है वहीं चीन ने बीते एक साल के दौरान अमेरिका से 41 अरबपतियों को वापस अपने देश खींच लिया है.
आप को जानना चाहिए कि दुनिया में कुल 2,257 अरबपति है. 2016 के मुकाबले 2017 में 69 नए अरबपति बने हैं जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है. इन अरबपतियों की कुल संपत्ति 16 फीसदी बढ़कर 8 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है. यह रकम ग्लोबल जीडीपी का लगभग 11 फीसदी है. बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर और वॉरन बफेट दूसरे सबसे अमीर आदमी रहे. दोनों की संपत्ति में क्रमश: 1 फीसदी और 15 फीसदी का इजाफा हुआ है.
Comments
Post a Comment