अब चुनाव आयोग ने दिया बसपा को झटका, नोटबंदी के बाद जमा रकम का ब्यौरा तलब

प्रतीकात्मक फोटो: साभार

चुनाव आयोग ने बीच विधान सभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए नोटबंदी के बाद बैंक में जमा कराए पैसों का हिसाब-किताब देने को कहा है. आयोग ने पार्टी को इस बाबत नोटिस भेजा है. बहुजन समाज पार्टी को इस नोटिस का जवाब आगामी 15 मार्च तक देना होगा. 
हाल ही में फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट और इनकम टैक्स विभाग ने कुछ आंकड़े जारी किए थे. उनके मुताबिक नोटबंदी के दौरान बहुजन समाज पार्टी सबसे ज्यादा पुराने नोट जमा कराने वाली पार्टी थी. बसपा ने नोटबंदी के पचास दिनों के दौरान 104 करोड़ रूपया जमा कराया था. 
बसपा प्रमुख मायावती: फ़ाइल फोटो: साभार

दिल्ली के करोल बाग में इनकम टैक्स विभाग ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर छापेमारी की थी. इस दौरान मायावती और उनके भाई आनंद कुमार पर नोटबंदी के बाद करोड़ों रुपये जमा कराने की जानकारी सामने आई थी. 
फरवरी में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमीन मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती और उनके भाई आनंद कुमार को नोटिस जारी किया था. दरअसल, 2006 में मायावती ने गांव बादलपुर की 7435 वर्गमीटर कृषि जमीन को आवासीय जमीन बता अपने भाई को दी थी. इस मामले में ही कोर्ट ने मायावती, आनंद कुमार और प्रभुदयाल सहित एसडीएम को नोटिस जारी किया था.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी