जियो इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आप ही के लिए है
प्रतीकात्मक फोटो : साभार |
जियो 4जी ने अपने ग्राहकों के लिए सात नए टैरिफ प्लान बाजार में उतार दिए हैं. पूर्व घोषणा के मुताबिक 1 मार्च से मौजूदा ग्राहकों के लिए प्राइम मेंबरशिप शुरू हो गई है. 31 मार्च तक इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. इसके बाद नए प्लान लेने के बाद ही रिलायंस की सेवाएं जारी रखी जा सकेंगी.
रिलायंस जियो 4जी की प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपये देने होंगे. इसके बाद कंपनी के सात नए प्लान में से कोई भी चुना जा सकता है. प्रीपेड ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो 4जी ने 149, 303, 499, 999, 1999, 4999 और 9999 रुपये के प्लान लॉन्च किए हैं. इसमें से सभी प्लान में आपको कॉलिंग, रोमिंग और एसएमएस फ्री मिलेंगे.
-149 वाले प्लान में सिर्फ 2 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिन होगी.
-303 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड सर्विस मिलेगी. हर दिन एक जीबी डाटा आप इस्तेमाल कर पाएंगे.
-499 वाले प्लान में रोज 2 जीबी डाटा फ्री मिलेगा.
-999, 1999, 4999 और 9999 में क्रमश: 60, 125, 350 और 750 जीबी डाटा फ्री मिलेगा.
पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी आकर्षक प्लान लॉन्च किये गए हैं. इसमें 303 रुपये में फ्री वॉयस, लोकल-एसटीडी, रोमिंग, सभी ऑपरेटरों के लिए फ्री रहेगी. वहीं डाटा की लिमिट 2.5जीबी रहेगी. यहां पर डाटा भी 2.5 जीबी तक 4 जी स्पीड से आएगा. सारी प्रक्रिया बिल साइकल पर निर्भर करेगी. यहां पर जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बूस्टर प्लान भी दिए हैं. अगर डाटा पूरा खत्म हो जाता है तो इसके लिए 51 रुपये में 1जीबी, 91 रुपये में 5 जीबी, 201रुपये में 5 जीबी, 301 रुपये में 10 जीबी डाटा टॉप किया जा सकेगा.
पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी आकर्षक प्लान लॉन्च किये गए हैं. इसमें 303 रुपये में फ्री वॉयस, लोकल-एसटीडी, रोमिंग, सभी ऑपरेटरों के लिए फ्री रहेगी. वहीं डाटा की लिमिट 2.5जीबी रहेगी. यहां पर डाटा भी 2.5 जीबी तक 4 जी स्पीड से आएगा. सारी प्रक्रिया बिल साइकल पर निर्भर करेगी. यहां पर जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बूस्टर प्लान भी दिए हैं. अगर डाटा पूरा खत्म हो जाता है तो इसके लिए 51 रुपये में 1जीबी, 91 रुपये में 5 जीबी, 201रुपये में 5 जीबी, 301 रुपये में 10 जीबी डाटा टॉप किया जा सकेगा.
Comments
Post a Comment