जियो इफेक्ट: वोडाफोन, आइडिया ने दिए जोरदार प्लान, आप भी जानिए

प्रतीकात्मक फोटो: साभार

जियो से निपटने के लिए वोडाफोन और आइडिया ने भी आकर्षक ऑफर पेश किये हैं. दोनों ही कंपनियों ने ये ऑफर रिलायंस जियो के प्रस्तावित प्राइम ऑफर की ताकत को कम करने के इरादे से देने का फैसला किया है. अब देखना होगा कि उपभोक्ता किसे पसंद करता है और किसे खारिज?
इन दोनों कंपनियों ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए डेली डेटा बेनिफिट्स और अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स के ऑफर पेश किए हैं.
वोडाफोन 
वोडाफोन इंडिया ने जियो के 303 रुपये के प्राइम ऑफर के मुकाबले में 342 रुपये का ऑफर पेश किया है, इसके तहत कंपनी 28 दिन में 28 जीबी डेटा और अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है. यही नहीं कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए भी 346 रुपये का प्लान पेश किया है, इसके तहत 28 दिनों में 10 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
प्रतीकात्मक फोटो: साभार

वोडाफोन ने अपने ऑफर्स की जानकारी देश भर के कस्टमर्स को मेसेज भेजकर देना शुरू कर दिया है. हालांकि फर्स्ट टाइम यूजर के लिए यह ऑफर 56 जीबी 4जी डेटा का है. यही नहीं 56 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा है. यह स्पेशल ऑफर 15 मार्च तक जारी रहेगा.
आइडिया 
आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आइडिया ने 348 रुपये में 28 दिन के लिए प्रतिदिन 500 एमबी डेटा और अनिलिमिटेड वॉइस कॉल्स का ऑफर पेश किया है. कंपनी प्रवक्ता ने कहा कि यह सेगमेंटेड ऑफर है, जिसे 4जी हैंडसेट यूज करने वाले लोगों के लिए खासतौर पर पेश किया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी