जियो ने किया एक और धमाका: अन्य आपरेटर्स के होश उड़े, आप भी जानिए

फोटो साभार

रिलायंस जियो दो नए फोन लांच करने जा रहा है. दोनों ही माडल फोर जी होंगे. यह इतने सस्ते हैं कि किसी को भी लालच आ जाएगा. इनकी कीमत 999 और 1499 रुपये होगी. ये फोन आप को फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी वेबसाइट्स के अलावा जियो स्टोर से भी खरीदे जा सकते हैं.
3 मार्च को इस फोन की सेल भी होगी. अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनके पास 4G सपोर्ट फोन नहीं हैं, उनके लिए यह फोन अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. यह दोनों ही फोन कीपैड वाले होंगे. इनकी स्क्रीन टच नहीं होगी. अगर 999 रुपए वाले फोन की कीमत की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा साथ ही सेल्फी के लिए इसमें कैमरा दिया गया है. 
सूचना के मुताबिक ये फोन जियो के ही 4G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा. इसमें वाईफाई भी होगा. साथ ही 8GB की इंटरनल मेमोरी होगी. यह एक फीचर फोन है इसलिए यह एंड्रॉयड नहीं होगा. इसमें 1800 mAH की बैटरी दी गई है. जियो के इस फोन में यूजर सोशल नेटवर्किंग साइट्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1499 रुपए वाले मॉडल में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और उसकी बैटरी 2300mAH की होगी. यह सभी जानकारी जियो केयर डॉट नेट पर दी गई हैं. जियो के फीचर फोन के बारे में कई दिनों से खबरें आ रही थीं. लेकिन अब जियो केयर पर मिली अपडेट से ऐसा कहा जा सकता है कि यह फोन 3 मार्च को ही लॉन्च होगा.
ऐसे में फोन के लॉन्च होने से यूजर्स के लिए 4G फोन लेना और 4G सर्विस यूज करना आसान हो जाएगा. 1 मार्च से रिलायंस जियो का प्राइम मेंबर बनने का प्लान शुरू हो गया है. अगर आप चाहें तो 99 रुपए की फीस देकर आप जियो के प्राइम मेंबर बन सकते हैं. इसकी वैधता एक साल की होगी. उसके बाद 303 रुपए महीने का रिचार्ज कराना होगा. इसमें वह सभी फायदे मिलेंगे जो अभी जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में मिल रहे हैं.







Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी