रेप के आरोपी यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका

गायत्री प्रजापति: फ़ाइल फोटो :साभार

गैंगरेप के आरोपी यूपी सरकार में काबीना मंत्री गायत्री प्रजापति को सुप्रीम कोर्ट से दोहरा झटका लगा है. अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार के साथ ही दर्ज एफआईआर में किसी तरह के बदलाव से इनकार कर दिया. 
सर्वोच्च अदालत  ने उन्हें गैरजमानती वारंट को चुनौती देने के लिए सक्षम कोर्ट जाने को कहा है. गायत्री प्रजापति ने आरोप लगाया है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है और शिकायतकर्ता महिला आदतन ब्लैकमेलर है. 
उधर, राज्यपाल राम नाइक ने गायत्री प्रजापति को अखिलेश सरकार में बनाए रखने पर सवाल उठाए हैं. इस सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक पत्र भी लिखा है. गायत्री प्रजापति एक रेप केस में आरोपी है और फिलहाल फरार हैं. उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी है और पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है. गायत्री प्रजापति के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है.
इसके साथ ही सवाल ये भी हैं कि यूपी के कद्दावर मंत्री गायत्री प्रजापति 27 फरवरी के बाद कहां हैं. इसका यूपी पुलिस के पास कोई जबाब नहीं. कहने को तो उनके खिलाफ शनिवार को गैरजमानती वारंट भी जारी हुआ और लुक आउट नोटिस जारी कर उनके विदेश भागने के रास्ते भी बंद कर दिए गए, लेकिन मंत्री का कुछ पता नहीं है.
वहीं पीड़ित महिला और उनकी बेटी का आरोप है कि पिछले साल अक्टूबर से वह लगातार यूपी में थानों से लेकर डीजीपी के ऑफिस तक चक्कर लगा चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने केस तक दर्ज नहीं किया. अब सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद केस दर्ज हुआ तो मंत्री जी फरार हो गए, हालांकि, मंत्री जी फरार रहकर भी सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी