इंटरनेट पर सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं आपकी ज्यादातर पसंदीदा किताबें
दिनेश पाठक पिछले अंक में मैंने केवल इंटरनेट के सहारे पढ़ाई के खतरों से आगाह किया था और टेक्स्ट बुक पढ़ने की राय दी थी. अब अगर आपको लगता है कि पैसे नहीं हैं या कमी है. किताबें खरीद नहीं सकते. इस सूरत में आपकी ज्यादातर किताबें इंटरनेट पर उपलब्ध हैं. आप यहाँ से पढ़ सकते हैं. अपने उसी प्रिय लेखक की किताबें आपको कई बार फ्री में पढ़ने को मिल जाएँगी तो कई बार संभव है कि आपको कुछ पैसे देने पड़ें. ढेरों किताबें ऐसी हैं, जिन्हें केवल पढ़ना चाहते हैं तो कुछ भी नहीं देना होता. हाँ, डाउनलोड करने पर जरुर कुछ न कुछ देना होगा. बस आपको सर्च करना आना चाहिए. यह एक समुद्र है. इसमें से अपने मतलब का हीरा खोजना एकदम आसान नहीं है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं. असल में जब हम बेग कुछ भी सर्च करते हैं तो गूगल उसकी पापुलरिटी देखते हुए आपके सामने परोस देता है. प्रायः ऐसे में आपके सामने छोटे-छोटे लिंक सामने आते हैं. अगर आपको बुक्स चाहिए तो सीधे वही बुक सर्च करिए, जो पढ़ना चाहते हैं. आप पाएंगे कि अगर इंटरनेट पर वह कहीं उपलब्ध है, तो आपके सामने होगी. अगर आप एक भी पैसा नहीं लगाना चाहते तो आप सर्च करते समय फ्री लिख दे...