बच के रहना रे बाबा...बच के रहना रे, बड़े खतरे हैं इस राह में
दिनेश पाठक सर, मैंने बीटेक के लिए 10 हजार देकर एक कॉलेज में रजिस्ट्रेशन करा लिया है. एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई किया तो बैंक वाले कहते हैं कि एंट्रेंस टेस्ट के बिना लोन नहीं मिलेगा. मेरी कोई जान-पहचान भी नहीं है. मुझे बिना रिश्वत दिए लोन चाहिए, जिससे मैं बीटेक कर सकूँ. सर, मेरी क्वालिफिकेशन में भी कमी नहीं है...यह सवाल एक नौजवान ने पूछा है. इससे मिलते-जुलते सवाल इन दिनों कुछ ज्यादा ही आ रहे हैं. संभव है कि ऐसे सवालों से और युवा जूझ रहे हों, इसलिए इस गंभीर मुद्दे पर बात होनी चाहिए. इन सवालों पर संभव है कि मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों के युवा जागरूक हों. इन पर सवाल उठाएँ. पर, ये सवाल मेरे सामने आए हैं. इसे मैं तीन हिस्सों में देखता हूँ. पहला कॉलेज में रजिस्ट्रेशन...यह तरीका ही गलत है. इंजीनियरिंग के लिए अब केन्द्र और राज्यों की अपनी अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएँ होती हैं. आपको इनमें शामिल हुए बिना प्रवेश लेने से बचना चाहिए. रैंक कम होने पर भले ही बाद में आप मैनेजमेंट कोटे से अच्छे कॉलेज में प्रवेश ले लें लेकिन प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिए बिना किसी को एक भी रुपया न दें रजिस्ट्रेशन के ना...