शुभरात्रि : सुर्खियाँ अब तक 30 नवम्बर
प्रतीकात्मक चित्र -साभार 1-देश के सिनेमा हालों में शो शुरू होने से पहले राष्ट्रगान अनिवार्य. सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश. राष्ट्रीय ध्वज भी स्क्रीन पर दिखाना होगा. कोर्ट ने यह आदेश भोपाल निवासी श्याम लाल चौकसी की याचिका पर दिया. 2-कश्मीर के नगरोटा में मारे गए आतंकियों के पास मिले पर्चे-लिखा, अफजल के इंतकाम की किश्त. कल इस हमले में सेना के मेजर सहित सात जवान शहीद हो गए थे. 3-नोटबंदी के समर्थन में आये राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव, विधायकों की बैठक में कहा कि उनका विरोध नोटबंदी पर नहीं था, बल्कि इसकी वजह से फैली अव्यवस्था के कारण था 4-क्रिकेटर युवराज सिंह और अदाकारा हेजल की शादी चंडीगढ़ शहर से दूर फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे में हुई. शादी में करीबी, परिवारीजन और लगभग पूरी की पूरी क्रिकेट टीम भी शामिल हुई. 5-ये वोट जो न कराए : भोजपुरी गायक, सांसद मनोज तिवारी को दिल्ली भाजपा का प्रमुख बनाया गया. बताया जा रहा है कि दिल्ली में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी को लुभाने के लिए अमित शाह ने यह कदम उठाया. 6-बिना नाम लिए ममता बनर्जी का बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर...