इस योगी को जान और पहचान तो लीजिये
योगी आदित्य नाथ: फ़ाइल फोटो वे कट्टर हिंदूवादी हैं. उनके पास कोई तजुर्बा नहीं है. वे साधु हैं.यूपी सरीखा राज्य कैसे चलाएंगे. वे अब राज्य से मुसलमानों को भगा देंगे...जैसे ढेरों सवाल बीते तीन-चार दिनों से यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ को लेकर फ़िजा में हैं. अपनी भड़ास कोई टीवी पर निकाल रहा है तो कोई अखबारों में. जो कहीं जगह नहीं पा रहा वह सोशल मीडिया पर ही लगा हुआ है. यह सब देखते, सुनते, पढ़ते मैं बहुत हैरान हूँ. क्योंकि योगी जी के बारे में वे लोग भी लम्बी-लम्बी दिए जा रहे हैं, जिन्होंने न तो उनका मंदिर देखा है और न ही उनकी कार्यप्रणाली. वे लगातार सांसद हैं. उनकी लोकप्रियता को देखने के लिए किसी भी पत्रकार या टिप्पणीकार को एक बार गोरखनाथ मंदिर जरूर जाना चाहिए. और अच्छा रहेगा कि ऐसे लोग भीड़ का हिस्सा बनकर इस झूठे सच को महसूस करें. एक बार इस नौजवान संत की दिनचर्या देखे. यह भी देखें कि आसपास कौन लोग हैं? और यह भी कि मंदिर परिसर और आसपास के मोहल्लों में मौजूद मुसलमानों के लिए योगी जी क्या हैं? यह भी कि जब देश दंगे की आग में झुलस रहा था तो भी मंदिर के आसपास के मुसलमान और हिन्दू बिल्कुल सुरक...