Posts

Showing posts from March, 2017

इस योगी को जान और पहचान तो लीजिये

Image
योगी आदित्य नाथ: फ़ाइल फोटो वे कट्टर हिंदूवादी हैं. उनके पास कोई तजुर्बा नहीं है. वे साधु हैं.यूपी सरीखा राज्य कैसे चलाएंगे. वे अब राज्य से मुसलमानों को भगा देंगे...जैसे ढेरों सवाल बीते तीन-चार दिनों से यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ को लेकर फ़िजा में हैं. अपनी भड़ास कोई टीवी पर निकाल रहा है तो कोई अखबारों में. जो कहीं जगह नहीं पा रहा वह सोशल मीडिया पर ही लगा हुआ है. यह सब देखते, सुनते, पढ़ते मैं बहुत हैरान हूँ. क्योंकि योगी जी के बारे में वे लोग भी लम्बी-लम्बी दिए जा रहे हैं, जिन्होंने न तो उनका मंदिर देखा है और न ही उनकी कार्यप्रणाली. वे लगातार सांसद हैं. उनकी लोकप्रियता को देखने के लिए किसी भी पत्रकार या टिप्पणीकार को एक बार गोरखनाथ मंदिर जरूर जाना चाहिए. और अच्छा रहेगा कि ऐसे लोग भीड़ का हिस्सा बनकर इस झूठे सच को महसूस करें. एक बार इस नौजवान संत की दिनचर्या देखे. यह भी देखें कि आसपास कौन लोग हैं? और यह भी कि मंदिर परिसर और आसपास के मोहल्लों में मौजूद मुसलमानों के लिए योगी जी क्या हैं? यह भी कि जब देश दंगे की आग में झुलस रहा था तो भी मंदिर के आसपास के मुसलमान और हिन्दू बिल्कुल सुरक...

बाप रे बाप! इतने आपराधिक छवि के एमएलए पहुँचने वाले हैं यूपी विधान सभा

Image
यूपी विधान सभा: प्रतीकात्मक फोटो: साभार उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं. 11 मार्च को परिणाम आने हैं. सरकार किसकी बनेगी, इस पर वाद-विवाद, बहस-मुबाहिसा चल ही रहे हैं लेकिन एक बात जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, उस पर शायद बहुत कम लोगों का ध्यान है.  एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि लगभग 18 फ़ीसदी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग चुनाव लड़ रहे हैं. अगर इतने ही फ़ीसदी विधान सभा पहुँच गए तो तय मानिए कि 72 दागी विधायक अनिवार्य रूप से इस सदन का हिस्सा होंगे. यह संख्या कुछ आगे भी बढ़ सकती है. क्योंकि बसपा ने 38 फीसद, सपा ने 37 फीसद, भाजपा ने 36 फीसद, कांग्रेस ने 32 फीसद और लोकदल ने 20 फीसद दागी लोगों को मैदान में उतारा है. मतलब सरकार बनाने के लिए इन राजनीतिक दलों को न तो अपराधियों से रिश्ता रखने में कोई दिक्कत है और न ही किसी गठजोड़ से इन्हें परहेज है. एडीआर के विश्लेषण के मुताबिक इस विधानसभा चुनाव में कुल 4853 प्रत्याशी मैदान में रहे, जिनमें से 4823 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों का आकलन किया है. नामांकन पत्रों के आकलन के आधार पर रिपोर्ट बताती है कि विधानसभा चुनाव 2017 ...

पिल्ले के चक्कर में ठगे गए पूर्व मंत्री, वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद

Image
प्रतीकात्मक फोटो: साभार पूर्व क़ानून मंत्री, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद कुत्ते के पिल्ले के चक्कर में ठग लिए गए. जब उन्हें इस ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है. अब एजेंसियां जाँच में जुटी हैं. आगे देखना रोचक होगा कि हर तरह से सक्षम कोई व्यक्ति कैसे ठगी का शिकार हो गया. और वह ठग है कौन? कैसे उसने इतनी हिम्मत जुटा ली. खुर्शीद को एक ख़ास ब्रांड के पिल्ले की जरूरत थी. उन्होंने इसकी चर्चा अपनों से की. किसी ने उन्हें एक वेबसाइट के बारे बताया. वे वेबसाइट पर पहुंचे. वहां एक पिल्ले की कीमत 12 हजार रुपये बताई गई थी. उन्होंने आरोपी टोनी वलास से ईमेल से संपर्क किया. उसने खुद को केरल निवासी होने का दावा किया. इसके बाद ईमेल के जरिए भी कुछ संवाद हुआ. 19 फरवरी तक खुर्शीद के कार्यालय के प्रतिनिधि ने वलास के साथ बात शुरू की. वलास ने उनसे अंकित बादरी नाम के एक व्यक्ति के खाते में रुपये भेजने को कहा. खुर्शीद के प्रतिनिधि ने 59 हजार रुपये बादरी के खाते में डाल दिए. आरोप है कि टोनी वलास ने सलमान खुर्शीद को बताया कि वह अपने अमेरिकी टोल फ्री नंबर और फेसबुक प...

काशी का रण: ये क्या कह गए सात बार भाजपा विधायक रहे दादा

Image
श्यामदेव राय चौधरी: फ़ाइल फोटो:साभार वाराणसी दक्षिण से लगातार सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी ने चुनावी राजनीति छोड़ने का एलान कर दिया है. इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. दादा के नाम से मशहूर श्यामदेव राय चौधरी ने वोट डालने के बाद यह घोषणा की.  इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील की कि वे कमल के निशान पर वोट देकर पीएम मोदी के हाथों को सशक्त करें और भारत को आगे बढ़ाने में उनकी मदद करें. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ को जिताने के सवाल पर उन्होंने कहा-यहां मुझे कोई नीलकंठ याद नहीं है. मुझे सिर्फ कमल का निशान और पीएम मोदी याद हैं. बीजेपी से नाराज़गी के सवाल पर दादा ने कहा-कभी नाराजगी थी अब खत्म हो चुकी है. पहले मैं नाटक कर रहा था. श्यामदेव राय चौधरी ने कहा-मैं आज जो कुछ भी हूं जनता के आशीर्वाद और प्यार की वजह से हूं. एमएलसी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की ऐसी कोई तैयारी नहीं है. पार्टी ने जो दिया वो ले लिया. अब सेवक के रूप में पार्टी के लिए काम करूंगा. श्यामदेव राय चौधरी को लोग प्यार से ‘दादा’ के नाम से बुलाते हैं.  दक्षिण वाराणस...

32 अरबपति छोड़ गए और विकासशील देश चौथे पायदान पर पहुँच गया, जानिये पूरा माजरा

Image
दुनिया के दो अरबपति मुकेश अम्बानी, बिल गेट्स :फ़ाइल फोटो :साभार भारत तरक्की कर रहा है लेकिन देश में अरबपतियों की संख्या गिरी है. देश का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है लेकिन लगभग ढाई दर्जन अरबपति देश छोड़कर चले गए. नतीजा यह हुआ की पूरी दुनिया में हमारा नंबर तीन की जगह चार हो गया. मतलब हम अरबपतियों के मामले में दुनिया में अब चौथे नंबर पर आ गए हैं. अभी तक भारत तीसरे नंबर पर था. बिल गेट्स दुनिया भर में और मुकेश अम्बानी भारत में धनवानों की सूची में सबसे ऊपर हैं और अपनी स्थिति कायम रखे हुए हैं. दुनिया भर से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अरबपति बनने का सपना पूरा करने में सबसे अहम फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर रहा, क्योंकि सर्वाधिक 20 अरबपति इसी सेक्टर से हैं. इसके बाद दोनों मैन्यूफैक्चरिंग और स्टील कारोबार से 10-10 अरबपति इस ग्लोबल लिस्ट में शामिल हैं. चीनी हुरुन मैगजीन की ओर से जारी अरबपतियों की ग्लोबल रिच लिस्ट 2017 में भारत तीसरे पायदान से लुढ़ककर चौथे पर पहुंच गया है. 32 अरबपति देश छोड़कर चले गए और पिछले साल के मुकाबले देश में अरबपतियों की संख्या 111 से घटकर 100 रह गई. सूच...

बाबरी विध्वंस केस: आडवाणी, कल्याण समेत कई नेताओं पर फिर से चल सकता है आपराधिक साजिश का मामला

Image
फ़ाइल फोटो:साभार अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में भाजपा नेता आडवाणी समेत दर्जन भर से अधिक नेताओं पर आपराधिक साजिश का मामला फिर से चल सकता है. सर्वोच्च अदालत ने कहा कि महज तकनीकी आधार पर इन्हें राहत नहीं दी जा सकती.  इस मामले में मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के साथ ही बीजेपी और विहिप के कई नेता शामिल हैं. कोर्ट ने सीबीआई को कहा कि इस मामले में सभी 13 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश की पूरक चार्जशीट दाखिल करें.  अदालत ने पूछा कि रायबरेली में चल रहे बाबरी मस्जिद से जुड़े दूसरे मामले की सुनवाई को क्यों न लखनउ ट्रांसफर कर दिया जाए, जहां इसी से जुड़े एक मामले की सुनवाई पहले से ही चल रही है. कोर्ट ने यह भी कहा कि दोनों मामलों को एक साथ सुना जाना चाहिए.  उधर, आडवाणी की ओर से इसका विरोध किया गया और कहा गया कि इस मामले में 183 गवाहों को फिर से बुलाना पड़ेगा जो काफी मुश्किल है. कोर्ट को साजिश के मामले की दोबारा सुनवाई के आदेश नहीं देने चाहिए. इस बीच सीबीआई ने कहा कि वह दोनों मामलों का साथ ट्रायल के लिए तैयार है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मामल...

रेप के आरोपी यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका

Image
गायत्री प्रजापति: फ़ाइल फोटो :साभार गैंगरेप के आरोपी यूपी सरकार में काबीना मंत्री गायत्री प्रजापति को सुप्रीम कोर्ट से दोहरा झटका लगा है. अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार के साथ ही दर्ज एफआईआर में किसी तरह के बदलाव से इनकार कर दिया.  सर्वोच्च अदालत  ने उन्हें गैरजमानती वारंट को चुनौती देने के लिए सक्षम कोर्ट जाने को कहा है. गायत्री प्रजापति ने आरोप लगाया है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है और शिकायतकर्ता महिला आदतन ब्लैकमेलर है.  उधर, राज्यपाल राम नाइक ने गायत्री प्रजापति को अखिलेश सरकार में बनाए रखने पर सवाल उठाए हैं. इस सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक पत्र भी लिखा है. गायत्री प्रजापति एक रेप केस में आरोपी है और फिलहाल फरार हैं. उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी है और पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है. गायत्री प्रजापति के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. इसके साथ ही सवाल ये भी हैं कि यूपी के कद्दावर मंत्री गायत्री प्रजापति 27 फरवरी के बाद कहां हैं. इसका यूपी पुलिस के पास कोई जबाब नहीं. कहने को तो उनके खिलाफ शनिवार को गैरजमानती वारंट ...

केंद्र सरकार के कर्मचारी हों या पेंशनर्स, यह खबर सबको खुश कर देगी

Image
प्रतीकात्मक फोटो:साभार केंद्र सरकार इस महीने अपने 50 लाख कर्मचारियों तथा 58 लाख पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में दो से चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकता है. महंगाई भत्ता कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनकी आय पर मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने के लिए दिया जाता है.  केन्द्रीय कर्मचारियों को अभी 2% महंगाई भत्‍ता मिल रहा है. आपको बता दें कि इसी साल 1 जनवरी से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की गई हैं. इसमें पिछला महंगाई भत्‍ता शामिल कर दिया गया था. कर्मचारी यूनियनों का मानना है अगर 2 से 4 फीसदी के बीच महंगाई भत्‍ता बढ़ाया जाता है तो इससे कर्मचारियों को कोई खास राहत नहीं मिल पाएगी. सरकारें अपने कर्मचारियों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए साल में दो बार महंगाई भत्‍ता बढ़ाती हैं. आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी से लेकर 31 दिसम्‍बर 2016 के बीच सीपीआई-ईडब्‍ल्‍यू 4.95 फीसदी बढ़ा, लेकिन इसमें से सरकार दो फीसदी की बढ़त पहले ही दे चुकी है. दशमलव के बाद के अंकों को आंकड़ों में नहीं लिया जाता है जिस वजह से इस बार दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताब...

एक सप्ताह में हो सकता है राम मदिर निर्माण का फैसला! बशर्ते...

Image
प्रवीण भाई तोगड़िया: फ़ाइल फोटो: साभार विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर के बहाने केंद्र सरकार को घेरा है. उनका कहना है कि राम मंदिर निर्माण का निर्णय एक सप्ताह में लिया जा सकता है. यह कोई मुश्किल काम नहीं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में ही ट्रंप ने सात मुस्लिम देशों के लोगों के आगमन पर प्रतिबन्ध लगा दिया. यह उनकी इच्छाशक्ति थी. तोगड़िया वृन्दावन में विहिप के प्रचार-प्रसार विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग ले रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के एजेंडे में संवैधानिक तरीके से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण किए जाने के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए तोगड़िया ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए केवल एक सप्ताह का ही समय चाहिए. उन्होंने कहा कि इसका निर्णय संसद में कानून बनाकर किया जा सकता है. इसके लिए सरकार को सिर्फ एक घण्टे का समय चाहिए. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का जिक्र करते हुए कहा कि जब डोनाल्ड ट्रम्प ऐसा कर सकते हैं तो भारत सरकार क्यों नहीं कर ...

अपने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को लुभाने मोदी दो दिन काशी में, जानिए उनका पूरा प्लान

Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी:फ़ाइल फोटो :साभार यूपी में सारा चुनाव प्रचार खत्म होने में सिर्फ एक दिन बचे हैं और पीएम मोदी इसी तर्ज पर आज फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जरिए सारे पूर्वांचल का दिल जीतने प्रयास करेंगे. पीएम का रोड शो आज दो चरणों में होगा. 5 किलोमीटर के पहले चरण की शुरुआत दोपहर 3 बजे पुलिस लाइन से होगी. इसके बाद पांडेय पुर चौराहा, हुकुलगंज, चौकाघाट, तेलियाबाग, पटेल धर्मशाला, सिंह मेडिकल चौराहा और सरदार पटेल चौराहा होते हुए शाम साढ़े पांच बजे काफिला काशी विद्यापीठ के खेल मैदान पहुंचेगा. यहां प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रोड शो का दूसरा चरण देर शाम साढ़े सात बजे काशी विद्यापीठ से ही शुरू होगा और मलदहिया में पटेल मूर्ति, सिगरा रथयात्रा और महमूरगंज होते हुए डीएलडब्ल्यू पहुंचेगा. यहीं पीएम मोदी शहर के कुछ नामचीन लोगों से मिलेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे. मोदी शनिवार को बीएचयू गेट से कालभैरव मंदिर तक जनता के बीच पहुंचे थे और विश्वनाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना की थी . आखिर में मोदी ने टाउन हॉल मैदान की जनसभा को भी संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने यहां कार...

बैंकों के नए नियम से परेशान हैं तो यह खबर आप के लिए है

Image
प्रतीकात्मक फोटो:साभार हम सब वाकिफ हैं कि कई बैंकों ने एक मार्च से कई तरह के चार्ज लेने का फैसला किया है. बैंकों ने फैसला लिया है तो वे अपना काम करेंगे ही. अब बचना हमें है. कैसे बच सकते हैं, उन उपायों पर सोचना होगा. मुझे लगता है कि अभी घबराने की बात नहीं है. हम थोड़ी सी सावधानी बरतकर आसानी से बिना अतिरिक्त पैसा लगाये महीना पार कर लेंगे. बैंकों ने जो नए नियम तय किये हैं, उसके मुताबिक बैंक की शाखा और एटीएम से मिलाकर एक महीने में 9-10 लेन-देन मुफ्त हो सकते हैं. पांच बार एटीएम और चार बार बैंकों में पैसे निकालने पर आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा. तो कुल मिलाकर 9 बार के कैश ट्रांजेक्शन आप फ्री कर सकते हैं. बेहतरीन तरीका तो यह भी है कि हम कैश में ट्रांजेक्शन करने से बचें और ज्यादातर ऑनलाइन पैसे भेजें या प्राप्त करें. अगर कैश में काम करने की आदत ज्यादा है, तो भी एक महीने में पांच बार से ज्यादा एटीएम से पैसे ना निकालें. हर बार थोड़ा-थोड़ा कैश निकालने से बेहतर है आप एक बार में ज्यादा कैश निकालें और उसका इस्तेमाल करें. भीम एप और यूपीआई के जरिए ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने डिजी स्क...

जियो इफेक्ट: वोडाफोन, आइडिया ने दिए जोरदार प्लान, आप भी जानिए

Image
प्रतीकात्मक फोटो: साभार जियो से निपटने के लिए वोडाफोन और आइडिया ने भी आकर्षक ऑफर पेश किये हैं. दोनों ही कंपनियों ने ये ऑफर रिलायंस जियो के प्रस्तावित प्राइम ऑफर की ताकत को कम करने के इरादे से देने का फैसला किया है. अब देखना होगा कि उपभोक्ता किसे पसंद करता है और किसे खारिज? इन दोनों कंपनियों ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए डेली डेटा बेनिफिट्स और अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स के ऑफर पेश किए हैं. वोडाफोन  वोडाफोन इंडिया ने जियो के 303 रुपये के प्राइम ऑफर के मुकाबले में 342 रुपये का ऑफर पेश किया है, इसके तहत कंपनी 28 दिन में 28 जीबी डेटा और अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है. यही नहीं कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए भी 346 रुपये का प्लान पेश किया है, इसके तहत 28 दिनों में 10 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. प्रतीकात्मक फोटो: साभार वोडाफोन ने अपने ऑफर्स की जानकारी देश भर के कस्टमर्स को मेसेज भेजकर देना शुरू कर दिया है. हालांकि फर्स्ट टाइम यूजर के लिए यह ऑफर 56 जीबी 4जी डेटा का है. यही नहीं 56 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा है. यह स्पेशल ऑफर 1...

बेनामी संपत्ति वालों सावधान! अख़बारों के विज्ञापन जरूर पढ़ लें

केंद्र सरकार ने बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के क्रम में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. अखबारों में आयकर विभाग की ओर से दिया गया विज्ञापन इसी कड़ी का एक अहम हिस्सा है. इस विज्ञापन पर नजर डालें तो पता चलता है कि सरकार ने लोगों को आगाह किया है कि समय है, सुधार जाओ. नहीं तो बाद में जुर्माना और जेल दोनों भुगतने के लिए तैयार रहो. विज्ञापन की भाषा और सरल होता तो ज्यादा लोगों को समझ आता, पर बेनामी संपत्ति वालों को तो यह भाषा भी आसानी से समझ आएगी. क़ानून के मुताबिक इसकी जद में आने वालों को सात साल की जेल की सजा के साथ-साथ आयकर अधिनियम के तहत भी आरोपी बनाया जा सकता है. देश के कई अखबारों में  छपे विज्ञापन में आयकर विभाग ने कहा कि ‘बेनामी संव्यवहार न करें.’ क्योंकि बेनामी संपत्ति संव्यवहार का प्रतिषेध अधिनियम-1988 एक नवंबर 2016 से ‘अब सक्रिय है.’ इसमें कहा गया है, ‘‘काला धन मानवता के विरूद्ध एक अपराध है.  विज्ञापन में महकमे ने कर्तव्यनिष्ठ नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की है. अनुरोध किया गया है कि इसके उन्मूलन में सरकार को सहयोग दें.’’ विज्ञापन में विभाग ने कानून क...

जियो ने किया एक और धमाका: अन्य आपरेटर्स के होश उड़े, आप भी जानिए

Image
फोटो साभार रिलायंस जियो दो नए फोन लांच करने जा रहा है. दोनों ही माडल फोर जी होंगे. यह इतने सस्ते हैं कि किसी को भी लालच आ जाएगा. इनकी कीमत 999 और 1499 रुपये होगी. ये फोन आप को फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी वेबसाइट्स के अलावा जियो स्टोर से भी खरीदे जा सकते हैं. 3 मार्च को इस फोन की सेल भी होगी. अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनके पास 4G सपोर्ट फोन नहीं हैं, उनके लिए यह फोन अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. यह दोनों ही फोन कीपैड वाले होंगे. इनकी स्क्रीन टच नहीं होगी. अगर 999 रुपए वाले फोन की कीमत की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा साथ ही सेल्फी के लिए इसमें कैमरा दिया गया है.  सूचना के मुताबिक ये फोन जियो के ही 4G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा. इसमें वाईफाई भी होगा. साथ ही 8GB की इंटरनल मेमोरी होगी. यह एक फीचर फोन है इसलिए यह एंड्रॉयड नहीं होगा. इसमें 1800 mAH की बैटरी दी गई है. जियो के इस फोन में यूजर सोशल नेटवर्किंग साइट्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1499 रुपए वाले मॉडल में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और उसकी बैटरी 2300mAH की होगी. यह सभी जानकारी जिय...

अब चुनाव आयोग ने दिया बसपा को झटका, नोटबंदी के बाद जमा रकम का ब्यौरा तलब

Image
प्रतीकात्मक फोटो: साभार चुनाव आयोग ने बीच विधान सभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए नोटबंदी के बाद बैंक में जमा कराए पैसों का हिसाब-किताब देने को कहा है. आयोग ने पार्टी को इस बाबत नोटिस भेजा है. बहुजन समाज पार्टी को इस नोटिस का जवाब आगामी 15 मार्च तक देना होगा.  हाल ही में फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट और इनकम टैक्स विभाग ने कुछ आंकड़े जारी किए थे. उनके मुताबिक नोटबंदी के दौरान बहुजन समाज पार्टी सबसे ज्यादा पुराने नोट जमा कराने वाली पार्टी थी. बसपा ने नोटबंदी के पचास दिनों के दौरान 104 करोड़ रूपया जमा कराया था.  बसपा प्रमुख मायावती: फ़ाइल फोटो: साभार दिल्ली के करोल बाग में इनकम टैक्स विभाग ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर छापेमारी की थी. इस दौरान मायावती और उनके भाई आनंद कुमार पर नोटबंदी के बाद करोड़ों रुपये जमा कराने की जानकारी सामने आई थी.  फरवरी में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमीन मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती और उनके भाई आनंद कुमार को नोटिस जारी किया था. दरअसल, 2006 में मायावती ने गांव बादलपुर की 7435 वर्गमीटर कृषि जमीन को आवासीय जमीन बता अपने भाई क...

...तो इसलिए दी थी आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी, धरा गया

Image
अलिया भट्ट: फ़ाइल फोटो:साभार फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक लखनऊ से धर लिया गया है. उसने भी मुंबई में करियर की शुरुआत करनी चाही थी, पर फिल्म, टीवी इंडस्ट्री ने उसे नकार दिया. फिर उसने पैसे कमाने के लिए यह घटिया तरीका निकाला और पकड़ा गया. पकड़े गए युवक का नाम संदीप साहू है. उसने महेश भट्ट को फोन करके उनकी एक्ट्रेस बेटी आलिया भट्ट और पत्नी सोनी राजदान को जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी संदीप साहू ने महेश भट्ट को फोन करके 50 लाख रुपये की मांग की थी. आगे की पूछताछ के लिए पुलिस संदीप को लेकर मुंबई रवाना हो गई है.  पता चला है कि लखनऊ का रहने वाला संदीप साहू टीवी सीरियल में काम की तलाश में मुंबई आता-जाता रहता था. लेकिन जब उसे कहीं काम नहीं मिला, तो उसे महेश भटट् को धमकी देने का आइडिया आया. उसने इंटरनेट से महेश भट्ट का फोन नंबर सर्च किया और उनकी पत्नी-बेटी की जान मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपये मांगे. बीते बुधवार को महेश भट्ट ने जुहू पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए भट्ट परिवार का स्टेटम...

जियो इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आप ही के लिए है

Image
प्रतीकात्मक फोटो : साभार जियो 4जी ने अपने ग्राहकों के लिए सात नए टैरिफ प्लान बाजार में उतार दिए हैं. पूर्व घोषणा के मुताबिक 1 मार्च से मौजूदा ग्राहकों के लिए प्राइम मेंबरशिप शुरू हो गई है. 31 मार्च तक इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. इसके बाद नए प्लान लेने के बाद ही रिलायंस की सेवाएं जारी रखी जा सकेंगी. रिलायंस जियो 4जी की प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपये देने होंगे. इसके बाद कंपनी के सात नए प्लान में से कोई भी चुना जा सकता है. प्रीपेड ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो 4जी ने 149, 303, 499, 999, 1999, 4999 और 9999 रुपये के प्लान लॉन्च किए हैं. इसमें से सभी प्लान में आपको कॉलिंग, रोमिंग और एसएमएस फ्री मिलेंगे. -149 वाले प्लान में सिर्फ 2 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिन होगी.  -303 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड सर्विस मिलेगी. हर दिन एक जीबी डाटा आप इस्तेमाल कर पाएंगे.  -499 वाले प्लान में रोज 2 जीबी डाटा फ्री मिलेगा.  -999, 1999, 4999 और 9999 में क्रमश: 60, 125, 350 और 750 जीबी डाटा फ्री मिलेगा. पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी आकर्षक प्लान लॉन्च किये गए हैं. इसमें...

नौजवानों के लिए खुशखबरी: केंद्र सरकार करने जा रही बड़ी संख्या में भर्तियाँ

Image
प्रतीकात्मक फोटो: साभार अब इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस साल केंद्र सरकार बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी भर्ती करेगी. केन्द्रीय बजट पेश करते समय वित्त मंत्री ने इस आशय की घोषणा भी की थी. इस ख़ास काम के लिए बजट भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में अब केवल प्रक्रिया शुरू होनी शेष है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो केंद्र के कई विभागों में लगभग तीन लाख अधिकारी-कर्मचारी भर्ती होंगे. यह भर्तियाँ सुरक्षा बलों, और टैक्स विभागों में सबसे ज्यादा होने वाली है. 2.80 लाख नई भर्तियों में 1.80 लाख भर्तियां पुलिस, आयकर, सीमा एवं उत्पाद शुल्क विभागोंं के लिए होंगी. मार्च 2016 में केंद्र सरकार के कुल 55 विभागों और मंत्रालयों में 32.84 लाख स्टाफ कार्यरत थे. इनमें रेलवे के 13.31 लाख कर्मचारी भी शामिल हैं, लेकिन इस आंकड़े में डिफेंस फोर्सेज शामिल नहीं हैं. अगर भर्ती का लक्ष्य हासिल कर लिया गया तो अगले एक साल में यानी मार्च 2018 तक केंद्रीय कर्मियों की तादाद बढ़कर 35.67 लाख हो जाएगी. सरकार की नजर में कानून लागू कराने वाली एजेंसियों को मजबूती करना प्राथमिकता है, क्योंकि पुलिस बलों (केंद्रीय अर्धसैनिक बल और दिल्ल...

डीयू विवाद: ये विचारों का प्रवाह है या मछली मंडी?

Image
प्रतीकात्मक फोटो:साभार दिल्ली के रामजस कालेज का मामला अब काफी तूल पकड़ गया है. कालेज के छात्र-छात्राओं का विवाद पहले विद्यार्थी परिषद और वामपंथी छात्र संगठनों में बंटा और अब लगता है कि इस मसले पर देश कई हिस्सों में बंटा हुआ दिखाई दे रहा है. असल मुद्दा गायब हो चला है और अब सिर्फ जवाबी कीर्तन हो रहा है. रामजस कालेज मसले का आन्दोलन चल ही रहा था कि अचानक एक शहीद अफसर की बेटी सामने आती है. सोशल मीडिया पर छात्रों के समर्थन में एक कैम्पेन शुरू करती है. फिर उसे रेप की धमकियाँ मिलती हैं. वह दिल्ली छोड़कर अपने घर रवाना हो जाती है. इस बीच कुछ लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही उस छात्रा गुरमेहर की लानत-मलामत करते देखे जाते हैं. फिल्म और खेल जगत इस मसले में खासी रूचि लेता दिखता है. वीरेंद्र सहवाग, रणदीप हुड्डा, गीता फोगट समेत ढेरों हस्तियाँ गुरमेहर के पक्ष या विपक्ष में आ खड़े होते हैं. फिर शुरू होती है कवायद, विचारधारा को सही-गलत साबित करने की. फिलवक्त यही चल रहा है.  इस कवायद का नुकसान यह है कि मुद्दा गायब हो चला है. पुलिस ने गुरमेहर को धमकी देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ...

ये यूपी पुलिस है, प्रभावशाली लोगों पर कार्रवाई नहीं करती, गायत्री तो मंत्री हैं

Image
गायत्री प्रजापति: फोटो साभार जो गलती करे, उसे उसकी सजा मिलनी ही चाहिए. पर, जब व्यवस्था कार्रवाई में दोगली नीति अपनाती है तो बरबस सवाल उठते ही हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मंत्री गायत्री प्रजापति का है. इनके घर पुलिस के छापे की बात सामने आई है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी या नहीं की गई? यह बड़ा सवाल इसलिए है क्योंकि पुलिस ने अपना काम ईमानदारी से नहीं किया. गायत्री प्रजापति कैबिनेट मंत्री हैं. उनके पास बाकायदा इसी पुलिस महकमे की सुरक्षा है. अगर पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना था तो अपनी ही पुलिस से पूछताछ कर लेती. जान लेती कि मंत्री जी कहाँ है? पर, पुलिस यह काम तब करती न जब उसे असल में गिरफ्तार करना होता. पुलिस उनके सरकारी आवास पर गई ही थी केवल कागजी खाना पूर्ति के लिए. अन्यथा, गायत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुए काफी दिन हो गए. इस दौरान उन्होंने अमेठी में प्रचार किया. खुद मुख्यमंत्री उनके प्रचार के लिए अमेठी गए. वे बिना लाइन में लगे अपना वोट भी डाल आए. हर जगह पुलिस थी. पर, पूरे चुनाव में पुलिस ने उनकी रक्षा की, अब भी कर रही है. गिरफ्तारी का तो केवल ड्रामा है. अगर पुलिस चाहती तो उनकी ...