Posts

Showing posts from December, 2016

सपा में सब कुछ हुआ सामान्य, अखिलेश ने दिखाई ताकत

Image
दो दिन धींगा-मुश्ती, उठापटक, नारेबाजी के बीच समाजवादी पार्टी में सब कुछ सामान्य हो गया. नेता जी बेटे अखिलेश और भाई रामगोपाल के प्रति नरम पड़ गए. दोनों का निष्कासन वापस ले लिया. इस सुलह-समझौते के आधार बने मंत्री आजम खान. बाद में शिवपाल यादव ने ट्विट कर जानकारी दी कि पार्टी में सब कुछ सामान्य हो गया. सब एकजुट हैं. बीते कई दिनों से चल रहे सियासी घमासान के बीच आज हर पल अहम रहा. सुबह से हुआ शक्तिप्रदर्शन का दौर दोपहर होते-होते सुलह में बदल गया. सीने पर पत्थर रखकर बेटे अखिलेश यादव और भाई रामगोपाल यादव को पार्टी से निष्कासित करने वाले नेताजी मुलायम पड़े और 24 घंटे में ही फैसला वापस ले लिया गया. पूरी कवायद में आजम खान की अहम भूमिका रही. शनिवार को अखिलेश यादव अपने समर्थक विधायकों और उम्मीदवारों के साथ बैठक कर रहे थे, तभी आजम खान की एंट्री हुई. आजम, अखिलेश को अपने साथ लेकर मुलायम सिंह के घर गए. वहां तीनों के बीच निर्णायक बात हुई. बाद में शिवपाल यादव ने निष्कासन वापस होने की जानकारी ट्वीट पर दी. इससे पहले अखिलेश-मुलायम की मुलाकात के दौरान ही सपा की आधिकारिक वेबसाइट से अखिलेश और रामगोपाल या...

एक जनवरी से एटीएम से 4500 तक निकाल पाएंगे आप

Image
केंद्र सरकार ने एक बड़ी राहत दी है. अब आप एटीएम से 4500 रुपये एकसाथ निकाल सकेंगे. यह सुविधा एक जनवरी से शुरू होगी. नोटबंदी के बाद एटीएम से पहले दो हजार और फिर 2500 निकाले जाने की सुविधा उपलब्ध थी. मोदी सरकार ने देश से काला धन खत्म करने के लिए 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था और इसके साथ ही देश में 500-1000 के पुराने नोटों को चलन से बाहर किया था. इसके साथ ही बैंक और एटीएम से कैश निकालने की लिमिट भी तय की गई थी. साथ ही आरबीआई भी कैश की कमी को जल्द खत्म करने में लगा है. बैंकों का ध्यान अब देशभर में 500 रुपये के नए नोटों की सप्लाई बढ़ाने पर है जिससे कैश की कमी से निपटा जा सके. सरकार को उम्मीद है कि कैश की कमी, 2-3 हफ्तों में पूरी हो जाएगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी. नोटबंदी और उसे जुड़ी की महत्वपूर्ण बातें 1 जनवरी से ATM से रोज साढ़े 4 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे. अभी तक सिर्फ 2500 रुपए ही निकाले जा सकते थे. हालांकि बैंक से पैसे निकालने की सीमा में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है. अभी बैंक से हफ्ते में 24 हजार रुपए निकालने की सीमा है. आज से लोगों के खाते में सैलरी आना शुरू हो गई है, ऐ...

इस बार बिहार की बक्सर जेल से भागे पांच खूंखार कैदी

Image
बक्सर जेल:प्रतीकात्मक फोटो पहले भोपाल जेल, फिर नाभा और अब बक्सर. बीते लगभग दो महीनों में तीन जेल की सीमा फांद गए कैदी. बक्सर जिले के सेंट्रल जेल से शुक्रवार की रात पांच खतरनाक और हार्डकोर सजायाफ्ता कैदी फरार हो गये हैं. पुलिस ने जिले में हाइ अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस इन सभी कैदियों की तलाश में जुटी है. कैदियों के भागने से ठीक 24 घंटे पहले बक्सर प्रशासन ने जेल में छापेमारी की थी और एक-एक वार्डों की तलाशी ली गयी थी. लेकिन छापेमारी के 24 घंटे के अंदर ही पांच खतरनाक कैदियों के भाग जाने से जिला प्रशासन की नींद उड़ गयी है.  फरार कैदियों में मोतिहारी के रहने वाले प्रदीप सिंह नाम का एक कैदी शामिल है जिसको फांसी की सजा मिली हुई है. इतना ही नहीं उसकी दया याचिका राष्ट्रपति भवन में लंबित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाकी चार कैदी भी काफी खतरनाक और दुर्दांत हैं. वे सभी आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. जिनमें छपरा निवासी देवधारी राय, बक्सर का सोनू सिंह और आरा निवासी सोनू पांडे और उपेंद्र शाह शामिल है. जेल प्रशासन की मानें तो पांचों कैदी खतरनाक हैं. उनका बाहर रहना प्रशासन के ल...

आज तय होगा समाजवादी पार्टी का खेवनहार कौन, मुलायम या अखिलेश?

Image
पिता मुलायम सिंह और अखिलेश: दोनों सड़क पर  शनिवार सुबह नौ बजे अखिलेश ने तथा दस बजे मुलायम सिंह यादव ने अलग-अलग बैठकें बुलाई हैं. अब इन्हीं दोनों बैठकों के बाद समाजवादी पार्टी परिवार के भविष्य का भी खुलासा हो जाएगा. देखना रोचक होगा कि चुनावी मुहाने पर खड़ी यह सत्तारूढ़ पार्टी अब अपना आगे का सफ़र कैसे तय करेगी.  सर्वविदित है कि टिकट बंटवारे को लेकर टकराव इतना बढ़ा कि पांच साल पहले अपनी विरासत बेटे को सौंपने वाले पिता मुलायम सिंह यादव ने उसी बेटे अखिलेश यादव को छह साल के लिए पार्टी से ही निकाल दिया. शुक्रवार को पूरे दिन चले इस सियासी तूफान के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज विधायकों की बैठक बुलाई है. दोपहर को वे पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भी मिलेंगे. इधर, दूसरी ओर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने भी उन लोगों की बैठक बुलाई है, जिनका उन्होंने टिकट काट दिया है. अब देखना होगा कि कितने लोग मुलायम से मिलने पहुंचते हैं और कितने लोग पिता पर पुत्र को तवज्जो देकर अखिलेश की बैठक का हिस्सा बनते हैं. इसके बाद ही आगे के समीकरण साफ हो सकेंगे. क्या अखिलेश मुख्यमंत्री के पद स...

रूस-अमेरिका भिड़े, दोनों ने 35-35 राजनयिकों को दिया देश छोड़ने का हुकुम

Image
ओबामा और पुतिन : प्रतीकात्मक फोटो  पहले अमेरिका ने 35 रुसी राजनयिकों को 72 घंटे में देश छोड़ने का हुकुम दिया तो जवाबी कार्रवाई में रूस ने भी 35 ही अमेरिकी राजनयिकों को रूस छोड़ने का फरमान सुना दिया. यह बवाल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हैकिंग की खबरों के बीच आई. आरोप है कि रूस ने ट्रंप को जिताने के लिए हैकिंग का सहारा लिया और इस काम में सीधे तौर पर पुतिन रूचि ले रहे थे. जब ट्रंप चुनाव जीत गए तो ओबामा ने इस मसले पर जाँच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही अमेरिका ने पहले कार्रवाई की और बाद में रूस ने जवाबी कार्रवाई कर 35 रज्नयिओकोन को देश निकाला दे दिया. इस आशय की घोषणा रूसी विदेश सर्गेई लावरोव ने की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह फ़ैसला लिया है. ओबामा प्रशासन ने अमरीकी चुनाव में कथित रूप से रूसी हैकिंग के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. रूस ने अमरीका के इस क़दम को बेबुनियाद बताया था. रूस अमरीकी आरोपों को सिरे से खारिज कर रहा है. रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि जाते-जाते ओबामा प्रशासन का अंत ...

पढ़ा-लिखा देश कैसे एक बार फिर अंगूठा छाप बनेगा, आप भी जानिए

Image
भीम एप लांच करते पीएम नरेंद्र मोदी : फोटो साभार राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी ने भीम ऐप लॉन्च किया. डिजिटल पेमेंट्स को आसान बनाने के लिए भीम (BHIM) ऐप लाया गया है.  पीएम मोदी ने ऐप की लॉन्चिंग में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद किया और कहा कि उन्हीं के नाम पर यह ऐप लाया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं ऐसी व्यवस्था ला रहा हूँ जहाँ आपका अँगूठा ही आपका बैंक होगा. उन्होंने कहा कि ‘भीम’ ऐप देश की जनता के लिए साल 2016 का सबसे उत्तम नजराना है. उन्होंने कहा कि भीम ऐप दुनिया के लिए अजूबा होगा. उन्होंने आने वाले 15 दिनों के बाद एक और बड़ी सौगात देने की ओर भी संकेत दिए. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं हैरान हूँ. एक नेता ने बयान दिया कि खोदा डूँगर और निकाली चुहिया. अरे भाई! मैं चुहिया ही तो निकालना चाहता था. ये काम चल रहा है और बहुत तेज गति से चल रहा है.’ उन्होंने कहा कि मैं मानता हूँ कि देश का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आने वाले दिनों में बहुत बड़ी सेवा कर सकता है. अब 1 तारीख के बाद आपके हाथ में मोबाइल देखेंगे तो पूछेंगे कि मोबाइल है और भीम ऐप है तो फिर कैश लेकर क्यों घूम...

अखिलेश जीतें या मुलायम, इस सियासी तपिस में समाजवादी पार्टी का झुलसना तय

Image
दो फाड़ होगी या एक रहेगी सपा, फैसला शनिवार को: प्रतीकात्मक फोटो: साभार उत्तर प्रदेश की राजधानी का तापमान भले कम हो लेकिन यहाँ का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से लेकर सीएम अखिलेश यादव, उनके चाचा शिवपाल तक इस तपिश में झुलस रहे हैं. बहुत सारी चीजें तो शनिवार को तय होंगी. लेकिन इस तपिश में झुलसना सबका तय है. सत्ता में दोबारा आने का दम भर रही समाजवादी पार्टी ने अपनी हार की कहानी खुद ही लिख ली है. आगे ऊंट किस करवट बैठेगा, यह कहना मुश्किल है लेकिन समाजवादी पार्टी का नुकसान तय है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सरकारी आवास 5 काली दास मार्ग हो या फिर विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित मुलायम सिंह की कोठी और समाजवादी पार्टी का कार्यालय. आम जनता और मीडिया के लिए फिलहाल ये तीनो गेट बंद हैं. इन ठिकानो के गेट तभी खुलते हैं जब कोई ख़ास कार अचानक अन्दर जाती है या फिर अन्दर से बाहर निकलती है. गेट पर भीड़ लगाए मीडियाकर्मी और पार्टी कार्यकर्ता पता करने की कोशिश में लग जाते हैं कि कौन कहा आया . मोबाइल फोन पर पार्टी में अपने सूत्रों के फोन नंबर डायल होने लगते हैं. हर तरफ कयासों का दौर...

हजार-पांच सौ के नोट जमा करने की अंतिम तिथि ख़त्म, आगे क्या, कुछ रोचक जानकारियां

Image
प्रतीकात्मक फोटो : साभार 500 और एक हजार के नोट जमा करने की आज अंतिम तारीख थी. अब आप चाहकर भी पुराने नोट बैंक में जमा नहीं कर पाएंगे. कुछ शर्तों के साथ केवल रिजर्व बैंक के तय ऑफिस में पुराने नोट जमा हो पाएंगे. इस सूरत में जब 31 दिसंबर से नया कानून लागू हो जाएगा तो पुराने नोटों के सम्बन्ध में कुछ रोचक जानकारियां आप की मदद कर सकती हैं. लागू होगा नया अध्यादेश 31 दिसंबर से सरकार का नया अध्यादेश लागू होगा. इसके मुताबिक पुराने नोट बेकार हो जाएंगे. हालांकि आय का स्रोत बताते हुए आप इन्हें आरबीआई की कुछ निश्चित शाखाओं में 31 मार्च, 2017 तक जमा करा सकते हैं. शोधार्थी रख सकते हैं 25 नोट  रिसर्च और मुद्राशास्त्र से जुड़े किसी अध्ययन में जुटे लोग अमान्य करार दिए जा चुके अधिकतम 25 नोट अपने पास रख सकते हैं. लगेगा जुर्माना नए अध्यादेश के मुताबिक 10 से अधिक पुराने नोट रखने वाले लोगों पर 10 हजार रुपये या फिर राशि का 5 गुना तक जुर्माना लग सकता है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं कि यह पेनल्टी कब से लागू होगी (31 दिसंबर से या फिर 31 मार्च से). पीएम का संबोधन 31 दिसंबर की शाम को प्रधानमंत्री राष्ट...

...तो क्या रामराज्य के मुहाने पर खड़ा है अपना भारत !

Image
पीएम नरेन्द्र मोदी :फोटो साभार आज भारत एक विकसित राष्ट्र और दुनिया के लीडर के रूप में अपनी निहित क्षमताओं को यथार्थ में बदलने के ऐतिहासिक पल में खड़ा है. वह भारत जहां का किसान खुश, नेता समृद्ध, प्रत्येक महिला सशक्त और युवा रोजगार में लगे हों. वह भारत जहां प्रत्येक परिवार के पास घर और प्रत्येक घर के पास बिजली, पानी और शौचालय जैसी आम सुविधाएं हों. वह भारत जो सभी गंदगियों से स्वच्छ हो. ये बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया टूडे से ख़ास बातचीत में कहीं. नोटबंदी के बाद यह उनका पहला साक्षात्कार है. पेश हैं उनकी बातचीत के प्रमुख अंश. लगातार संशोधनों के बारे में मोदी ने कहा, नीति और रणनीति के बीच में फर्क करने में सक्षम बनना पड़ेगा और दोनों को एक ही टोकरी में नहीं डालें. विमुद्रीकरण का फैसला, जो हमारी नीति को दर्शाता है, वो बिल्कुल अटल और स्पष्ट है. मगर हमारी रणनीति को अलग होने की जरूरत थी, संक्षेप में ये वो पुरानी कहावत को चरितार्थ करता है ‘तू डाल डाल, मैं पात पात.’ अगर आपके इरादे ईमानदार और स्पष्ट हैं तो नतीजा सबको दिखेगा. मेरे आलोचक जो भी कहें, मैं इससे कोई व्यक्तिगत लाभ...

मुलायम ने बुलाई घोषित प्रत्याशियों की बैठक, सपा के लिए निर्णायक होगा शनिवार

Image
शिवपाल, मुलायम, अखिलेश: प्रतीकात्मक फोटो :साभार यूपी की सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी अब बिखरने को तैयार बैठी है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा के बाद उनके पिता, सपा सुप्रीमो मुलायाम सिंह ने शनिवार को सभी घोषित उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है. देखना रोचक होगा कि इस बैठक में कितने प्रत्याशी शामिल होते हैं. क्योंकि पिता-पुत्र की सूची में काफी समानताएं हैं. अगर मुलायम सिंह की ओर से घोषित सभी प्रत्याशी बैठक में शामिल होते हैं, तो अखिलेश कमजोर माने जाएंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ और अखिलेश की लिस्ट में शामिल प्रत्याशी खुद को बैठक से अलग रखते हैं तो तय है कि शनिवार को ही समाजवादी पार्टी दो टुकड़ों में बंट जाएगी. जानकार हालात पर नजर रखे हुए हैं. मुलायम सिंह, अखिलेश, शिवपाल पर सबकी नजरें सुबह से ही टिकी हुई हैं. देखना रोचक होगा कि सपा सुप्रीमो का अगला कदम क्या होगा. लेकिन यह तय है कि वे जो भी करेंगे, शनिवार की बैठक के बाद ही करेंगे. इस बीच दोनों ही ओर से मान-मनौव्वल भी शुरू हो गया है. पल-पल तस्वीर बदल रही है. कार्यकर्ता बेचैन हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि पिता के साथ जाएँ य...

नोटबंदी गेमचेंजर साबित होगी या नहीं...मगर उन्हें आलोचकों की परवाह नहीं

Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : फ़ाइल फोटो साभार भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करना गेमचेंजर था या कुछ और ?  इस पर विशेषज्ञों का फैसला आना अभी बाकी है. इसके परिणाम तुरंत आएंगे भी नहीं. सी फैसले के कुछ दूरगामी लाभ मिलेंगे तो संभव है कि कुछ नुकसान भी सामने आये, पर यह भी सच है के देश में आम लोगों का संकट कम नहीं हुआ है, लेकिन अभियान के 50 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आलोचनाओं को दरकिनार कर दिया. मोदी ने कहा कि आलोचक जो भी कहें, मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है. देश की जनता मेरे साथ है. नोटबंदी में मेरा कोई व्यक्तिगत लाभ नहीं है. यह लोगों के हित में है. उन्होंने कहा कि ये फैसला गरीबों, पिछड़ों और हाशिए पर खड़े लोगों के हित में लिया गया हैं. मोदी ने कहा कि नीति और रणनीति में फर्क करने में सक्षम होना पड़ेगा. दोनों को एक ही टोकरी में न डालें. 500 और 1000 के नोट बंद होने का फैसला हमारी नीति को दर्शाता है. यह बिल्कुल अटल और स्पष्ट है. मगर हमारी रणनीति को अलग होने की जरूरत थी. संक्षेप में ये पुरानी कहावत को चरितार्थ करता है 'तू डाल-डाल, मैं पात-पात'...

नोटबंदी पर बोले तो कानूनी कार्रवाई तय: भाजपा ने किसे दी यह धमकी ? पढ़ें

Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर राहुल गांधी एवं कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. भाजपा ने कहा-कांग्रेस पार्टी के पास अगर कोई सबूत है तो सामने लाए. वरना रोज-रोज झूठे, बेबुनियाद और शर्मानाक आरोप लगाने से बाज आये. भाजपा ने कांग्रेस नीत पिछली यूपीए सरकार के दौरान हुए टूजी स्पेक्ट्रम, कोयला ब्लाक आवंटन समेत अन्य घोटालों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार करने वालों की सबसे बड़ी संरक्षक रही है और ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई से वह तिलमिला गई है, लेकिन भ्रष्टाचार एवं भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं रुकेगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा-रोज रोज झूठे आरोपों से कांग्रेस पार्टी की परेशानी समझ में आती है. कांग्रेस पार्टी के पास कोई सबूत हो तो सामने लाए. अगर नहीं हैं तो तरीके से बात करे. वरना बेबुनियाद आरोप लगने पर कानून के तहत जो कार्रवाई होती है, हम उस पर विचार करेंगे. राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि रोज झ...

सपा दो फाड़: यूपी के सीएम अखिलेश ने जारी की 235 प्रत्याशियों की अपनी सूची

Image
सीएम अखिलेश यादव: फोटो साभार दिन भर की बैठकों के बाद जब बात नहीं बनी तो शाम को यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 235 उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी कर दी. इनमें वर्तमान विधायकों में से 171 हैं और जिन क्षेत्रों में सपा विधायक नहीं है, उन क्षेत्रों में से 64 के लिए भी प्रत्याशी घोषित किए गए. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव के जिन करीबी विधायकों का टिकट काट दिया था उनसे अखिलेश ने चुनाव की तैयारी करने को कहा है. अखिलेश यादव ने विधायकों से कहा कि आप तैयारी करो, आप चुनाव लड़ेंगे, मैं खुद नेताजी से बात कर रहा हूं. समर्थकों के टिकट कटने से नाराज अखिलेश झुकने को तैयार नहीं हैं. कल मुलायम और शिवपाल ने 325 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें अखिलेश के 79 समर्थकों के नाम नहीं हैं.  और यह रही अखिलेश यादव की पूरी लिस्ट...

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस बड़ा आन्दोलन छेड़ने की तैयारी में, जानिए पूरा प्लान

Image
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी  कांग्रेस अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोटबंदी को लेकर जमीन पर घेरने की तैयारी की है. इसके खिलाफ पार्टी अभियान चलाने जा रही है. इसकी शुरुआत दिल्ली में 11 जनवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन से होगी. इसमें देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. कांग्रेस जहां बीजेपी सरकार पर प्रहार की तैयारी में है, तो वहीं केंद्र सरकार ने नए साल की शुरुआत से ठीक पहले 31 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के साथ नोटबंदी पर जोरदार ढंग से प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने काले धन पर प्रहार के केंद्र सरकार के मकसद पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि बड़ी मात्रा में काला धन घोषित करने वाले गुजरात के कारोबारी महेश शाह के खिलाफ जांच क्यों नहीं कराई गई. सुरजेवाला ने महेश शाह को प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का करीबी बताया. सुरजेवाला ने इसके साथ ही नोटबंदी के बाद लेकर आम लोगों को हो रही तकलीफों का जिक्र करते हुए कहा, 'रामचंद्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा, मेहनतकश खड़ा होगा लाइन में और बेई...

नाजुक हालत में सपा, क्या अपनी अलग सूची जारी करेंगे यूपी सीएम अखिलेश ?

Image
सपा की लड़ाई सतह पर आई: प्रतीकात्मक फोटो साभार सुबह से चल रही मैराथन बैठकों और कहीं से किसी तरह की राहत न मिलने के बाद शाम को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों को चुनावी तैयरियों में जुटने का निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि अगर बात नहीं बनी तो अखिलेश वही सूची आम कर देंगे, जो उन्होंने अपने पिता व सपा सुप्रीमो को सौंपी थी. अगर ऐसा हुआ तो तय है कि सपा दो हिस्सों में विभाजित हो जाएगी और दोनों गुट इस चुनाव में हार जाएंगे. हालांकि, सपा ने कहा कि पार्टी में कोई टूट नहीं हुई है. न ही ऐसी कोई लिस्ट जारी हुई है. वहीं अखिलेश समर्थक एमएलसी सुनील साजन ने कहा कि अखिलेश यादव ने 167 लोगों की सूची नेताजी को दी है, क्योंकि वो दागियों के खिलाफ है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने दावा किया था कि प्रत्याशी बदलना एक सामान्य प्रक्रिया है. ऐसा होता रहता है. पार्टी में कोई घमासान नहीं नहीं है. जिन लोगों के टिकट कटे हैं, उन्हें मुख्यमंत्री ने बुलाया है. उनको भी भविष्य में चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा. आने वाले समय में भी अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होंगे. सपा महासचिव प्रोफेसर...

खुशखबरी: अंतिम समय में बची सीटों पर रेलवे देगा 10 फीसद छूट

Image
प्रतीकात्मक फोटो रेलवे ने ट्रेनें खाली रहने की स्थिति से बचने के लिए नया फैसला किया है. 1 जनवरी, 2017 से सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद खाली बची सीटों को बुक करने पर 10 फीसदी छूट मिलेगा. भारतीय रेलवे ने यह प्रयोग शताब्‍दी, दुरंतो और राजधानी ट्रेनों में इस महीने शुरु किया था. अब ट्रायल के तौर यह सुविधा अगले छह महीनों के लिए सभी ट्रेनों पर मिलेगी. 28 दिसंबर को रेलवे द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि-1 जनवरी 2017 से सभी अन्‍य ट्रेनों की रिजर्व श्रेणियों में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी. यह प्रयोग छह महीनों तक किया जाएगा.  यह छूट किसी खास श्रेणी के लिए पहला चार्ट बनने से पहले बिके आखिरी टिकट के मूल किराए पर यह छूट दी जाएगी. पहला चार्ट अामतौर पर ट्रेन छूटने के समय से चार घंटे पहले बनता है. पार‍दर्शिता बनाए रखने के लिए ट्रेन के लिए बिके आखिरी टिकट का मूल्‍य चार्ज पर छापा जाएगा. यह छूट उन सीटों के लिए भी लागू होगा जहां बुक कराई सीटों पर यात्री नहीं पहुंच सकेंगे. जोनल रेलवे इस योजना की एक रिपोर्ट तैयार करके 31 अप्रैल, 2017 से पहले रेलवे बोर्ड को सौंपेंगे, ताकि इस योजन...

हैकिंग मामले में रूस के पर कार्रवाई कर सकते हैं ओबामा, क्या कदम उठाएगा यह ताकतवर देश?

Image
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा जाते-जाते अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा राष्ट्रपति चुनाव में रूस द्वारा की गई कथित हैकिंग को लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. ओबामा ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने खुद साइबर हैकिंग का आदेश दिया. कई डेमोक्रैट मानते हैं कि इस हैकिंग के कारण हिलेरी क्लिंटन चुनाव हार गईं. अमेरिका के खुफिया समुदाय ने निष्कर्ष निकाला कि डेमोक्रैटिक पार्टी और हिलेरी के सहयोगियों के ईमेल को हैक करके उसकी सूचनाएं सार्वजनिक कर देने का काम ट्रंप को राष्ट्रपति बनाने के लिए किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों को हैकिंग के माध्यम से प्रभावित करने की रूस की कोशिशों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में ओबामा प्रशासन इसी सप्ताह घोषणा कर सकता है. इन कदमों में आर्थिक प्रतिबंध, राजनयिक आलोचना और साइबर अभियान जैसी गोपनीय कार्रवाई शामिल हैं. रुसी राष्ट्रपति पुतिन अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक रूसी दुष्प्रचार अभियान से जुड़े जिन लोगों ने हिलेरी के प्रचार अभियान को निशाना बनाया था, उनके नाम भी ओबामा प्रशासन उजागर कर सकता है...

डिजिटल भुगतान पर 31 दिसंबर के बाद भी जारी रह सकती है छूट

Image
प्रतीकात्मक फोटो साभार  मुख्यमंत्रियों की उच्च स्तरीय समिति ने डिजिटल भुगतान पर दी गई सेवा कर छूटों को 31 दिसंबर के बाद भी जारी रखने का समर्थन किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार संकट में फंसी जनता को यह संजीवनी जरुर देगी. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को हुई इस मीटिंग की अध्यक्षता की.  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस इस टीम के सदस्य हैं. नायडू ने कहा कि हम इस सेवा कर छूटों की 31 दिसंबर के बाद भी जारी रखने की सिफारिश केंद्र सरकार से करना चाहते हैं.  10 लाख पीओएस मशीनें होंगी आयात देश में प्रोत्साहनों के जरिए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए टिकाउ व दीर्घकालिक नीति की योजना बनाई जा रही है. नीति आयोग विभिन्न देशों की सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रस्तुत किया. देशभर में नकदी रहित भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 10 लाख पीओएस मशीनें आयात करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सभी बैंकों को आधार आधारित भुगतान का सुझाव दिया गया है. यूएसएसडी का नया वर्जन जल्द होगा लांच बैठक के बाद नायडू ने कहा...

चुनावी दहलीज पर खड़ी सपा क्या अपनों के आक्रोश से बच पाएगी या फिर ...

Image
मुख्मंत्री अखिलेश यादव: फोटो साभार टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी में फिर से बवाल मच गया है. मुख्यमंत्री अखिलेश की मंशा के एकदम उलट मुलायम सिंह यादव ने आपराधिक छवि के लोगों को तो टिकट दिया ही, उन्हें भी टिकट दे दिया, जिन्हें अखिलेश ने मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया था. ऐसे कई लोगों के टिकट कट गए, जो अखिलेश के करीबी हैं और अपना टिकट पक्का मानकर चल रहे थे. 325 प्रत्याशियों की सूची जारी होने के 24 घंटे बाद भी कहीं से अखिलेश समर्थकों को राहत की खबर नहीं मिली है. सपा सुप्रीमो ने बुधवार को ही साफ कर दिया था कि उन्होंने जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट दिया है और इसमें कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा. हालाँकि, राजनीति में किसी भी बात का कोई मतलब नहीं होता. अभी लिया गया फैसला अगले घंटे बदल जाता है. पर, बुधवार से शुरू हुई बैठकों का सिलसिला आज भी जरी रहा, पर सब कुछ वैसा ही दिखाई दे रहा, जैसे था. उधर, टिकट कटने से नाराज कई मंत्रियों और समर्थकों ने गुरूवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ बैठक की. सभी नेताओं ने बैठक में अपने दर्द को अखिलेश के सामने रखा. मंत्री अरविंद सिंह गोप ने मुख्यमंत्री अखिल...

नोटबंदी के बाद वित्त मंत्री ने किया यह दावा, आप भी पढ़िए और फैसला करिए

Image
नोटबंदी के बाद देश की अर्थव्यवस्था को कोई नुकसान नहीं हुआ है.आंकड़ों के हवाले से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि राजस्व बढ़ा है. कई क्षेत्रों में कारोबार भी बढ़ा है और खेती को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. वित्त मंत्री ने बताया कि नए नोट जारी करने का काम काफी आगे बढ़ चुका है, कहीं से अशांति की कोई खबर नहीं है. रिजर्व बैंक के पास बहुत अधिक मात्रा में नोट उपलब्ध हैं, मुद्रा का बड़ा हिस्सा बदला जा चुका है और 500 रुपये के और नये नोट जारी किए जा रहे हैं.” वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ी है. 19 दिसंबर तक प्रत्यक्ष कर संग्रह में 14.4 प्रतिशत, अप्रत्यक्ष कर संग्रहण में 26.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. केंद्रीय उत्पाद शुल्क की वसूली की वृद्धि 43.3 प्रतिशत तथा सीमा शुल्क वसूली की वृद्धि 6 प्रतिशत हो गई. नोटबंदी से किसानों को हुए फायदे की बात करते हुए वित्मंत्री ने कहा-रबी की बुवाई पिछले साल से 6.3 प्रतिशत अधिक हुई है. जीवन बीमा क्षेत्र का कारोबार बढ़ा, पेट्रोलियम उपभोग में वृद्धि. इसी तरह पर्यटन उद्योग और म्युचुअल फंड योजनाओं में निवेश में भी वृद्धि हुई है. वित्तमं...

इस 31 दिसंबर देश के लिए कुछ ठोस घोषणाएं कर सकते हैं पीएम

Image
साल के अंतिम दिन देश को संबोधित करते समय पीएम नरेन्द्र मोदी किसानों, बेरोजगार युवकों, बीपीएल परिवारों और वृद्धजनों के लिए कुछ खास घोषणाएं कर सकते हैं. बेनामी संपत्ति उनके निशाने पर पहले से ही हैं. वे नोटबंदी के बाद देश में बने हालात के आंकड़े भी जनता से सीधे शेयर कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री 31 दिसंबर की शाम 7:30 बजे देश को संबोधित कर सकते हैं.  यह बात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव होने हैं और भाजपा किसी भी सूरत में उत्तर प्रदेश में सत्ता हासिल करना चाहती है. किसी भी घोषणा के लिए देश को संबोधित करने से ज्यादा अहम कदम दूसरा नहीं हो सकता. पता चला है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में बताएंगे कि नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपये के कितने पुराने नोट जमा हुए. इसके अलावा पकड़े गए कालेधन और उन लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई की भी जानकारी देंगे. पकड़े गए कालेधन को लेकर अपने ऐक्शन प्लान की भी जानकारी दे सकते हैं. केंद्र सरकार किसानों, बेरोजगार युवकों, बीपीएल परिवारों और वृद्धजनों के पेंशन पर गंभीरता से विचार कर रही है. प्रध...

नोटबंदी के बाद सरकार की सोच से ज्यादा रकम बैंकों में जमा हुई, क्या हैं इसके मायने ?

Image
एक हजार, पांच सौ के पुराने नोट: प्रतीकात्मक फोटो :साभार नोटबंदी को अब 50 दिन होने को हैं. समस्याएं जस की तस हैं. बैंकों में निश्चित भीड़ कम हुई है लेकिन एटीएम खाली हैं. और इस बीच जो सरकारी आंकड़े सामने आ रहे हैं, वह बेहद चौंकाने वाले हैं. नोटबंदी के बाद हजार, पांच सौ के बाजार में उपलब्ध 15.4 लाख करोड़ रुपये के नोटों में से अब तक 14 लाख करोड़ बैंकों में जमा हो चुके हैं. यह सरकार के अनुमान से कहीं ज्यादा हैं. सरकार का अनुमान था कि तीन लाख करोड़ रूपए तक के नोट काले धन के तौर पर बैंकों में जमा नहीं हो सकेंगे. इसका मतलब यह हुआ कि सारी कवायद बेमकसद साबित हुई. जनता बेवजह परेशान हुई. माँ, बहन, बेटियों की बचत जरुर बैंक पहुँच गई, इस बचत के जरिए ही इनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहता था. अब वह सब बैंक, सरकार, और परिवार के अन्य सदस्यों की नजर में आ गया. तो क्या मान लिया जाए कि सरकार का आंकलन गलत साबित हुआ ? अर्थशास्त्री तो पहले से ही कहते आ रहे हैं कि कालाधन कहीं भी नगदी में नहीं होता. अगर होता भी है तो बहुत कम. काले धन पर काम करने वाले जेएनयू में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर अरुण कुमार का कहना है कि उ...

...तो इस वजह से विधान सभा चुनावों की घोषणा में हो रहा विलम्ब !

Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : प्रतीकात्मक फोटो साभार भारत निर्वाचन आयोग अब दो जनवरी या उसके बाद पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा. उम्मीद जताई जा रही थी कि आयोग 28 दिसंबर को अधिसूचना जारी करेगा, पर ऐसा नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली दो जनवरी को लखनऊ में प्रस्तावित है. कहीं न कहीं अधिसूचना जारी न होने के पीछे यह एक बड़ा कारण हो सकता है. हालाँकि, इन दोनों बातों का आपस में कोई सीधा तालमेल नहीं है, लेकिन है भी. नोटबंदी के बाद विपक्ष लगातार हमले कर रहा है. मोदी भी जवाब दे रहे हैं. पर चुनाव में जाने से पहले प्रधानमंत्री यूपी जैसे बड़े राज्य में नोटबंदी पर मरहम लगाना चाहेंगे. रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रखी हैं. अगर इससे पहले चुनाव घोषणा हो जाती है तो रैली का रंग फीका हो सकता है. जानकारों का मानना है कि आयोग इस तरह की चीजों का भी ध्यान रखता है. लखनऊ की रैली में कुछ घोषणाएं भी हो सकती हैं. अधिसूचना के बाद प्रधानमंत्री को एक सीमा में रहना पड़ता. भाषण देते समय खास सावधानी बरतनी पड़ती. आयोग यूँ तो भले ही...

उत्तर प्रदेश: ये रही समाजवादी पार्टी के 325 प्रत्याशियों की पूरी सूची

Image
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को 325 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. मुख्यमंत्री अखिलेश के विरोध के बावजूद इस सूची में माफिया अतीक का नाम भी है. कई मंत्रियों, विधायकों के नाम भी मुलायम ने उड़ा दिए हैं. ये रही पूरी सूची: